मुंबई: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शार्क टैंक इंडिया की नमिता थापर ने बुधवार, 15 मई को डेब्यू की. रफल्ड ऑफ-द-शोल्डर गाउन पहने शार्क की जज बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस का जलवा बिखेरा. एंटरप्रेन्योर ने कान्स से अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
नमिता थापर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज साझा की. उन्होंने कैप्शन में 'कान्स 2024' के साथ अपने डिजाइनर्स का शुक्रियाअदा किया है. नमिता, जो अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और पीयूष बंसल के साथ 'शार्क टैंक इंडिया' को जज करती हैं, ने कान्स की शाम के लिए डिजाइनर एलियो अबू फैसल की डिजाइन की गई आउटफिट को चुना. खूबसूरत ड्रेस के लिए उन्होंने डिजाइनर की तारीफ भी की है.