हैदराबाद : हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के सभी गाने सुपर-डुपर हिट हैं. इनमें से एक गाना 'बाबुल जो तुमने सिखाया' आज भी शादी में हर लड़की की विदाई पर बजता है. इस गाने को गाने वाली कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी फोक सिंगर शारदा सिन्हा हैं, जो हम सबको छोड़कर दुनिया से अलविदा कह चुकी हैं. शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा की फैमिली से उनका हाल-चाल पूछा था और अब पीएम ने भी सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आइए जानते हैं शारदा सिन्हा के बारे में वो बातें, जो शायद ही किसी को पता हो. फिलहाल सिंगर की तबीयत स्थिर बताई जा रही है.
शारदा सिन्हा को क्या हुआ?
सिंगर शारदा सिन्हा को एक प्रकार का ब्लड कैंसर हो गया था, जिसे मल्टीपल माइलोमा कहते हैं. शारदा सिन्हा साल 2018 से इस बीमारी से जूझ रही थी. वहीं, बीते सोमवार उन्हें एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपनी मां का हेल्थ अपडेट शेयर कियाथा. वहीं, शारदा सिन्हा के फैंस उनकी तबीयत को लेकर चिंतित दिख रहे थे और अब यह चिंता दुख में तब्दील हो गई है.
शारदा सिन्हा के बारे में जानें