दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हर लड़की की विदाई में बजता है बिहार की इस स्वर कोकिला का गाना, 72 की उम्र में छोड़ चलीं दुनिया - SHARDA SINHA

'बिहार कोकिला' नाम से मशहूर इस सिंगर का गाना लड़की की विदाई पर बजता है. आज सिंगर हमारे बीच नहीं हैं. जानें इनके बारे में

Sharda Sinha
शारदा सिन्हा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 5, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 10:21 AM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के सभी गाने सुपर-डुपर हिट हैं. इनमें से एक गाना 'बाबुल जो तुमने सिखाया' आज भी शादी में हर लड़की की विदाई पर बजता है. इस गाने को गाने वाली कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी फोक सिंगर शारदा सिन्हा हैं, जो हम सबको छोड़कर दुनिया से अलविदा कह चुकी हैं. शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा की फैमिली से उनका हाल-चाल पूछा था और अब पीएम ने भी सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आइए जानते हैं शारदा सिन्हा के बारे में वो बातें, जो शायद ही किसी को पता हो. फिलहाल सिंगर की तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

शारदा सिन्हा को क्या हुआ?

सिंगर शारदा सिन्हा को एक प्रकार का ब्लड कैंसर हो गया था, जिसे मल्टीपल माइलोमा कहते हैं. शारदा सिन्हा साल 2018 से इस बीमारी से जूझ रही थी. वहीं, बीते सोमवार उन्हें एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपनी मां का हेल्थ अपडेट शेयर कियाथा. वहीं, शारदा सिन्हा के फैंस उनकी तबीयत को लेकर चिंतित दिख रहे थे और अब यह चिंता दुख में तब्दील हो गई है.

शारदा सिन्हा के बारे में जानें

शारदा सिन्हा खासतौर पर बिहारियों में प्रसिद्ध छठ पूजा गीत गाने के लिए जानी जाती हैं. शारदा को 'बिहार कोकिला' भी कहा जाता है. वह बिहार की कल्चरल एंबेसडर भी कही जाती हैं. शारदा सिन्हा का सबसे फेमस सॉन्ग फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का विदाई सॉन्ग 'बाबुल जो तुमने सिखाया' है, जो तकरीबन हर शादी की वीडियो एलबम में लड़की विदाई पर लगाया जाता है.

साल 1991 में शारदा सिन्हा को पद्मश्री और साल 2018 में पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा गया था. पद्म भूषम भारत का तीसरा सर्वोच्च सम्मान है. इसके अलावा शारदा सिंह ने नेशनल फिल्म अवार्ड भी अपने नाम किया है.

शारदा सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए 'कहे तोसे सजना' भी गाया है. इतना ही नहीं शारदा सिन्हा ने छठ के लिए कई गीत भी लिखे हैं, जिसमें हो दीनाथ, केलवा के पाट पर शामिल हैं. शारदा सिन्हा ने अपने सिंगिंग करियर में मैथिली और भोजपुरी में ज्यादा और कई हिट गाने गाए हैं.

ये भी पढे़ं : भूपेन हजारिका: 12 की उम्र में लिखे गाने, 28 साल छोटी एक्ट्रेस से प्यार, 'आवाज के जादूगर' के दिलचस्प किस्से

Last Updated : Nov 6, 2024, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details