दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जल्द शुरू होगी बुरे-अच्छे के बीच जंग, 'शैतान' की ट्रेलर डेट आउट, देखें अजय-माधवन का घातक पोस्टर - Shaitaan Trailer out soon

Shaitaan Trailer out soon : अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म शैतान के पोस्टर्स और टीजर आउट होने के बाद अब फिल्म का ट्रेलर आने वाला है.

Shaitaan Trailer out soon
Shaitaan Trailer out soon

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 10:12 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म 'शैतान' के कई पोस्टर्स और टीजर जारी होने के बाद अब ट्रेलर के रिलीज होने की बारी है. शैतान का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज होने जा रहा है. अजय देवगन समेत फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स ने बताया है कि फिल्म शैतान का ट्रेलर बहुत जल्द आ रहा है.

अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा बैनर तले तैयार हुई फिल्म शैतान को विकास बहल ने डायेरक्ट किया है. हाल ही में फिल्म का एलान कर एक पोस्टर जारी किया गया था, जिससे लग रहा था कि यह फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस और काली दुनिया के जादू-टोना पर बेस्ड है.

इस फिल्म में अजय के साथ साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योतिका फीमेल लीड में होंगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर अजय ने लिखा था, शैतान आपके लिए आ रहा है 8 मार्च 2024 को'. बता दें, शैतान आगामी 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

फिलहाल फिल्म की कहानी क्या है इस पर से पर्दा नहीं हटा है. जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमाम स्टूडियोज इंटरनेशनल की पेशकश शैतान को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है.

बता दें, अजय इस साल फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे, जो आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगे.

ये भी पढ़ें :'शैतान' से आर. माधवन का न्यू पोस्टर आउट, डराने के लिए काफी है एक्टर का ये शैतानी लुक


ABOUT THE AUTHOR

...view details