मुंबई :बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म 'शैतान' के कई पोस्टर्स और टीजर जारी होने के बाद अब ट्रेलर के रिलीज होने की बारी है. शैतान का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज होने जा रहा है. अजय देवगन समेत फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स ने बताया है कि फिल्म शैतान का ट्रेलर बहुत जल्द आ रहा है.
अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा बैनर तले तैयार हुई फिल्म शैतान को विकास बहल ने डायेरक्ट किया है. हाल ही में फिल्म का एलान कर एक पोस्टर जारी किया गया था, जिससे लग रहा था कि यह फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस और काली दुनिया के जादू-टोना पर बेस्ड है.
इस फिल्म में अजय के साथ साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योतिका फीमेल लीड में होंगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर अजय ने लिखा था, शैतान आपके लिए आ रहा है 8 मार्च 2024 को'. बता दें, शैतान आगामी 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.