हैदराबाद :अजय देवगन, आर. माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका स्टारर काला-जादू वाली फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर धमाका कर दिया है. फिल्म बीती 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. अजय, माधवन और ज्योतिका तीनों ही स्टार पहली बार साथ में काम कर रहे हैं और उनकी तिकड़ी ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है. आइए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की और फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन कर सकती है.
'शैतान' ने खींचा दर्शकों का ध्यान
यू/अ सर्टिफिकेट से साथ रिलीज हुई यह वशीकरण टाइप फिल्म शैतान ने अपने ट्रेलर से दर्शकों को अपनी ओर खींचा था. ट्रेलर में अजय, माधवन और ज्योतिका ने अपने फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर कर दिया था. वहीं, 8 मार्च को सोलो रिलीज में शैतान ने थिएटर में पहले ही दिन हिंदी बेल्ट में 25.70 फीसदी का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया.