दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर छाई अजय-माधवन की 'शैतान', ओपनिंग डे पर किया 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार - Shaitaan Box Office Day 1

Shaitaan Box Office Day 1 Collection : अजय देवगन, आर. माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका की फिल्म शैतान ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की है. यहां जानें अपने पहले वीकेंड में कितना कमा सकती है यह शैतानी थ्रिलर फिल्म.

शैतान  बॉक्स ऑफिस
शैतान बॉक्स ऑफिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 12:58 PM IST

हैदराबाद :अजय देवगन, आर. माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका स्टारर काला-जादू वाली फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर धमाका कर दिया है. फिल्म बीती 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. अजय, माधवन और ज्योतिका तीनों ही स्टार पहली बार साथ में काम कर रहे हैं और उनकी तिकड़ी ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है. आइए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की और फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन कर सकती है.

'शैतान' ने खींचा दर्शकों का ध्यान

यू/अ सर्टिफिकेट से साथ रिलीज हुई यह वशीकरण टाइप फिल्म शैतान ने अपने ट्रेलर से दर्शकों को अपनी ओर खींचा था. ट्रेलर में अजय, माधवन और ज्योतिका ने अपने फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर कर दिया था. वहीं, 8 मार्च को सोलो रिलीज में शैतान ने थिएटर में पहले ही दिन हिंदी बेल्ट में 25.70 फीसदी का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया.

पहले दिन की कमाई

'शैतान' की ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो इसने पहले ही दिन 15.71 करोड़ का बिजनेस किया है. ओपनिंग डे की कमाई के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच सकती है. आपको बता दें कि शैतान गुजरात फिल्म 'वश' का शानदार हिंदी रीमेक है. काला जादू पर आधारित इस फिल्म में माधवन एक वशीकरण शैताना के रोल में दिख रहे हैं, जिसके चंगुल से अजय देवगन अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करते हैं. सेंसर बोर्ड ने तकरीबन 25 फीसदी ऐसे सीन पर कैंची चलाई जो, दर्शकों के पसीने छुड़ा सकते थे.

इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म और पनोरमा स्टूडियोज की पेशकश शैतान को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें : 'वो मेरी बेटी को मार डालेगा', हिलाकर रख देगा अजय देवगन की हॉरर फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर


Last Updated : Mar 9, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details