हैदराबाद :आज 23 मार्च को शहीद दिवस है. 23 मार्च 1931 को देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को गोरो ने फांसी पर लटका दिया था. आजाद भारत में आज भी देश पर मर-मिटने वाले ऐसे क्रांतिकारियों का जन्म नहीं हुआ है. खैर, वक्त बदला, राजनीति बदली और बदला नेताओं का मिजाज. शहीद दिवस के मौके पर हम अपने इन क्रांताकारियों को याद करते हुए कुछ ऐसी देशभक्ति फिल्म आपके लिए लाए हैं, जिसे आपको देख लेनी चाहिए.
ऐ वतन मेरे वतन
सारा अली खान और इमरान हाशमी स्टारर देश भक्ति फिल्म ऐ वतन मेरे वतन बीते दिनों अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में सारा अली खान को उषा मेहता नाम की एक क्रांतिकारी फ्रीडम फाइटर के रोल में देखा जा रहा, जिसने रेडियो के जरिए देश में क्रांति का नया बिगुल फूंका था.
बंगाल 1947
पीरियड ड्रामा फिल्म 'बंगाल 1947: एक अनकही प्रेम कहानी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी स्टारर फिल्म में रोमांस के साथ-साथ राजनीतिक उथल-पुथल का एक मनोरंजक मिक्सअप वाली फिल्म है. फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.