मुंबई: वुमेन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने अपनी उपस्थिति और परफॉर्मेंस से जान डाल दी. उन्होंने इस बड़े इवेंट में ना सिर्फ डांस मूव्स से लोगों को दिल जीता, बल्कि नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए हर सेक्टर में उनके योगदान को भी गिनाया. सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्मेंस से पहले दिए गए इस पावरपैक स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके फैंस के दिल को छू गया है.
शाहरुख खान के एक फैन पेज ने किंग खान के डब्ल्यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी से स्पीच का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुपरस्टार को सबका स्वागत करते हुए सुना जा सकता है. इसके बाद किंग खान कहते हैं, 'वुमेन प्रीमियर लीग 2024 में आपका स्वागत है. हमारा देश, सदियों से ही नारी शक्ति पर निर्भर करता है. चाहे वो भारत मां हो, धरती मां हो, शक्ति मां हो, देवी मां हो, या हमारे घर में बैठी हुई हमारी प्यारी-प्यारी मां हो. महिलाएं फॉर्च्यून 500 सीईओज कंपनियों को सीईओ के रूप में चला रही हैं. वे मां के रूप में घर चला रही हैं और बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं. महिलाएं हर चीज में आपके साथ है और जिस देश की नीव नारी शक्ति पर आधारित हो, वहां पर महिलाओं को कोई नहीं रोक सकता.'
किंग खान ने अपने स्पीच में कहा, ' वे (महिलाएं) सभी दीवारों, सभी कांच की छतों को तोड़ने जा रहे हैं और सभी रूढ़िवादिता को चुनौती देंगी. और अगर हर फील्ड में इतनी उन्नति कर चुकी हैं तो स्पोर्ट्स में क्यों नहीं. उन्होंने इस पहल के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी श्रेय दिया. अगले 30 दिन केवल महिलाओं और उनकी शक्ति के बारे में नहीं हैं, यह केवल क्रिकेट और खेल की अच्छाई के बारे में नहीं हैं, बल्कि यह अपने लिए जगह बनाने के लिए महिलाओं के उत्थान के बारे में हैं. उनके साम्राज्य में रानियों का उदय.'