दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के बर्थडे पर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे फैंस, फराह खान के पोस्ट से मची खलबली - SHAH RUKH KHAN BIRTHDAY

शाहरुख खान के बर्थडे पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं. आज शाहरुख खान अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 2, 2024, 12:33 PM IST

मुंबई:शाहरुख खान आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौकै पर शाहरुख खान को उनके फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि आज वह अपने फैंस को अपनी नई फिल्म का तोहफा दे सकते हैं. इससे पहले शाहरुख खा के बर्थडे पर उनकी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में शाहरुख एक्टर सुशांत के साथ खड़े दिख रहे हैं. दरअसल, शाहरुख खान की खास दोस्त फराह खान ने बर्थडे विश कर यह पोस्ट शेयर किया है.

मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने स्टार दोस्त शाहरुख खान को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं. फराह खान ने शाहरुख खान संग उनके बर्थडे पर अनदेखी तस्वीरें शेयर कर विश किया है. फराह खान ने लिखा है, कुछ थ्रौबेक तस्वीरें, हैप्पी मोमेंट की यादें और अभी और भी इकट्ठी करनी हैं, हैप्पी बर्थडे शाह, हैप्पी बर्थडे पूजा ददलानी'. बता दें, आज शाहरुख खान ही नहीं बल्कि उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का भी बर्थडे है.

फराह खान ने शाहरुख खान के नाम बर्थडे पोस्ट में जो तस्वीरें छोड़ी हैं. उसके पहली तस्वीर में फराह और शाहरुख हैं. दूसरे फोटो में शाहरुख खान के साथ फराह, गौरी खान खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ दिख रही हैं. तीसरी तस्वीर में शाहरुख खान और फराह के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी दिख रहे हैं. चौथी तस्वीर में फराह, शाहरुख और पूजा ददलानी दिख ही हैं. आखिरी तस्वीर फराह ने पूजा के साथ शेयर की है.

इस पोस्ट पर शाहरुख खान के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, इस पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को देख उनके फैंस की आंखें नम हो गई हैं. सुशांत के एक फैन ने लिखा है, मैं तुम्हें मिस करता हूं सुशांत सिंह राजपूत'. एक फैन ने रोते हुए इमोजी के साथ लिखा है, सुशांत'. एक फैन ने रेड हार्ट के साथ सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिखा है. अब फराह खान के पोस्ट पर फैन शाहरुख खान को विश करते हुए सुशांत सिंह राजपूत को भी याद कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान के बर्थडे पर ऑस्कर अकेडमी ने शेयर किया 'किंग खान' का नापसंद एंट्री सीन, फैंस बोले- यह तो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details