दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IIFA होस्ट के सवाल पर शाहरुख खान ने खींची करण जौहर की टांग, 'किंग खान' बोले- 10 साल हो गए... - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan IIFA 2024: शाहरुख खान और करण जौहर सितंबर में होने जा रहे आईफा अवार्ड्स को होस्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले एक इवेंट हुआ, जहां शाहरुख खान ने करण जौहर की जमकर खिंचाई की.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 11, 2024, 9:38 AM IST

मुंबई : शाहरुख खान और करण जौहर एक बार फिर आईफा की स्टेज पर नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड की यह हिट जोड़ी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA)2024 के 14वें सीजन को होस्ट करेंगे और इसकी शुरुआत हो चुकी है. बीती रात मुंबई में आईफा की शुरुआत के लिए एक इवेंट हुआ, जिसमें शाहरुख खान और करण जौहर नजर आए. आईफा अवार्ड्स 2024 का आयोजन आगामी 28 सितंबर से यस आइसलैंड (अबू धाबी) में शुरू होने जा रहा है. अवार्ड्स नाइट में शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स अपनी डांस परफॉर्मेंस से धूम मचाने जा रहे हैं.

शाहरुख खान और करण जौहर (ANI VIDEO)

शाहरुख खान ने खींची करण जौहर की टांग

वहीं, जब स्टेज पर करण जौहर ने शाहरुख खान से पूछा कि वह एक बार फिर आईफा के स्टेज पर वापसी कर रहे हैं, तो इस पर शाहरुख खान ने करण जौहर की चुटकी लेते हुए कहा है, तुम तो ऐसे बोल रहे है तो जैसे बार-बार बुलाया है, 10 साल में एक बार बुलाया है'. इसके बाद शाहरुख खान ने कहते हैं कि वो मजाक कर रहे हैं.

इसके बाद शाहरुख खान ने कहा, 'आईफा अवार्ड्स भारतीय सिनेमा का एक बिग सेलिब्रेशन है, जो पूरी दुनिया में चर्चित है, सालों से इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं, मैं आईफा अवार्ड्स को एक बार फिर होस्ट करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं.'

3 दिनों तक चलेगा आईफा 2024 का जश्न

आईफा 2024 इस बार तीन दिनों 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन आईफा 2024 उत्सवम का आयोजन होगा, जिसमें चार साउथ फिल्म इंडस्ड्री का जश्न चलेगा. दूसरे दिन आईफा अवार्ड्स 2024 का नाइट अवार्ड्स समारोह होगा. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन 29 सितंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 रॉक्स का आयोजन होगा.

ये भी पढे़ं :IIFA 2024 नॉमिनेशन: रणबीर कपूर की 'एनिमल' समेत इन स्टार्स का दबदबा, यहां देखें पूरी लिस्ट - IIFA 2024 Nominations


ABOUT THE AUTHOR

...view details