दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : शाहरुख खान का बाहर निकला दर्द, बोले- मुझे हॉलीवुड से कभी ऑफर नहीं मिला - Shah Rukh Khan hollywood

Shah Rukh Khan : दुबई में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में शाहरुख खान ने अपने दिल का दर्द बाहर निकाला है, शाहरुख खान ने कहा है कि उन्हें कभी भी हॉलीवुड में काम करने का ऑफर नहीं मिला.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 3:15 PM IST

दुबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख वर्ल्डवाइड फेमस एक्टर हैं. पूरी दुनिया में शाहरुख खान की फिल्में और उनके चार्म पर फैंस फिदा हैं. शाहरुख खान के कई फैंस के अरमान है कि 'किंग खान' हॉलीवुड में कब नजर आएंगे. अब शाहरुख खान ने इस पर अपना दर्द बाहर निकालकर रख दिया है. शाहरुख के इस दर्द को जानकर उनके फैंस को भी बुरा लगेगा. दरअसल, आज 14 फरवरी को शाहरुख दुबई में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में बोल रहे हैं. यहां शाहरुख खान ने अपने हॉलीवुड में काम करने पर बात की है.

आज 14 फरवरी को वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में अपने सेशन 'टाइमलेस सक्सेस' पर बोलते हुए शाहरुख खान ने अपने करियर और रिटायर्मेंट पर भी बात की है. इसमें शाहरुख खान ने हॉलीवुड के सवाल भी अपना तर्क रखा. जब इवेंट में शाहरुख खान से पूछा गया कि वह बॉलीवुड के इतने बड़े स्टार हैं और दुनियाभर में उनके नाम और काम का डंका बजता है तो हॉलीवुड में आने से क्या प्रॉब्लम है?

इस पर शाहरुख खान का जवाब जानकर किसी को भी धक्का लग सकता है. शाहरुख खान ने कहा, 'इंग्लैंड और हॉलीवुड से कभी भी फिल्म का ऑफर नहीं मिला. मैं बड़ी ईमानदारी से कह रहा हूं, हालांकि इसपर कोई विश्वास नहीं करेगा, मैं इसे दोहराना चाहूंगा कि मुझे अभी तक हॉलीवुड से ऑफर नहीं आया है, मैं हॉलीवुड के कई लोगों को जानता हूं और वो भी मेरे काम को सराहते हैं, लेकिन किसी ने भी अभी तक मुझे वहां काम करने के लिए नहीं बुलाया है, हालांकि वो भी मुझे बॉलीवुड का बादशाह बोलते हैं'.

शाहरुख खान ने आगे कहा, 'मैंने अभिनेताओं को 'ओह हां, मुझे एक क्रॉसओवर चाहिए' के ​​बारे में बात करते सुना है, मुझे लगता है कि मुझे अभी भी सीखना है कि मैं उन दर्शकों तक अपनी बात कैसे पहुंचा पाऊं जो मुझे पसंद करते हैं, और खुद को बहुत फैलाने की बजाय, और हां, अगर आपको ऐसी पेशकश नहीं की जाती है, तो आप इसे कैसे लेंगे? मुझे कभी भी हॉलीवुड या इंग्लैंड में किसी फिल्म की पेशकश नहीं की गई'.

ये भी पढ़ें : WATCH : वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में शाहरुख खान, 'द मेकिंग ऑफ ए स्टार' पर चर्चा कर रहे 'किंग खान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details