मुंबई : शाहरुख खान को आज 7 नवंबर को जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी जाने से मारने की धमकी मिली है. शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बांद्रा पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया है. शाहरुख खान के धमकी मामले में बांद्रा पुलिस ने धारा 308 (4) और 351 (3) (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक शख्स का कॉल आया है, जिसने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी है.
शाहरुख खान की जान को खतरा
रिपोर्ट्स की मानें तो, पुलिस के मुताबिक, शाहरुख खान को धमकी देने वाला शख्स छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का बताया जा रहा है, जिसका नाम फैजान खान है. अब पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है और साथ ही इस बात का भी पता लगा रही है कि इसमें सलमान खान को जान से मारने के लिए पीछे पड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का तो कोई हाथ नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को धमकी देने वाले शख्स ने 50 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की है. दूसरी तरफ पुलिस जांच में जुट गई है और इसके लिए एक टीम रायपुर भी पहुंची है.
सीएसपी अजय कुमार सिंह का बयान
रायपुर सिविल लाइन के सीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया, 'मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज हुआ है. जिसमें फिल्म स्टार शाहरुख खान को धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर मुंबई के बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है. पंडरी थाना क्षेत्र के एक युवक से बांद्रा पुलिस पूछताछ कर रही है जो धमकी भरे फोन कॉल से जुड़ा हुआ मामला है. बांद्रा पुलिस ने उक्त व्यक्ति से कानूनी पूछताछ करने के साथ ही उसे नोटिस भी दी है और पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है'.
शाहरुख खान को पहले भी मिली थी धमकी