मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 59 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री में किंग ऑफ रोमांस के नाम से जाना जाता है लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख ने अपने करियर में कुछ फिल्मों में विलेन का रोल भी प्ले किया है. किंग खान को करियर के शुरूआती दौर में हीरो का रोल नहीं दिया गया था इसीलिए उन्होंने बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में विलेन के तौर पर काम किया. जिनमें उन्हें काफी सराहना भी मिली.
इन फिल्मों में विलेन बने शाहरुख खान
एक फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दौर में डायरेक्टर ने उन्हें बदसूरत कहा था. इस पर शाहरुख ने कहा था कि ठीक है फिर में इसी तरह के रोल करुंगा और फिर उन्हें डर में कास्ट किया गया था. जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था. हालांकि डर की शूटिंग खत्म होते ही डायरेक्टर ने कहा था कि तुम इतने बुरे भी नहीं दिखते और फिर उन्होंने डीडीएलजे जैसी फिल्म की थी. डर में उनके रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था. हालांकि कई रोमांटिक फिल्म करने के बाद भी शाहरुख ने कुछ फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले किए. आइए देखते हैं उन फिल्मों की लिस्ट में किंग ऑफ रोमांस विलेन बने.
इन फिल्मों में विलेन बने शाहरुख खान-
1. बाजीगर
बाजीगर 1993 में रिलीज हुई थी जिसमें शाहरुख खान के साथ काजोल, शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ, जॉनी लीवर, दिलीप ताहिल जैसे कलाकार थे. इसमें शाहरुख ने नेगेटिव रोल प्ले किया था और वे लोगों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बन गए थे.
2. अंजाम
शाहरुख खान की अंजाम 1994 में रिलीज हुई जिसमें माधुरी दीक्षित ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसमें भी शाहरुख खान ने नेगेटिव रोल प्ले किया था. इस फिल्म के लिए खान को को बेस्ट विलेन का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.
3. डर