मुंबई: इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. वे अपनी टीम के साथ मुंबई में एक लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं. अपने प्रोग्राम से पहले वह मुंबई के लोगों को खुश कर रहे हैं, जिसमें स्कूली छात्रों से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हैं. अब, सिंगर की मुलाकात बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और फेमस फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान से हुई है. तीनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक साथ बिताए गए यादगार पल को साझा किया है.
बीते बुधवार आधी रात को शाहरुख खान, शीरन और फराह खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. सुपरस्टार और सिंगर ने संयुक्त रूप से यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'यह हमारा शेप है. एक साथ प्यार फैलाना.' वहीं, फराह खान ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन के साथ साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जब आपको एड शीरन और शाहरुख खान को एक साथ डायरेक्ट करने का मौका मिलता है तो क्या आप ऐसा करते हैं? शेरखान बेशक.'