दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सारा हॉट..अनन्या हॉट..' RR के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री लीक, मचा हंगामा - Riyan Parag Search History Viral - RIYAN PARAG SEARCH HISTORY VIRAL

Riyan Parag Youtube Search History Viral : आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आतिशी पारी खेलने वाले खिलाड़ी रियान पराग यूट्यूब पर सर्च करते हैं सारा अली खान हॉट और अनन्या पांडे हॉट. रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री वायरल होने से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

Riyan Parag
रियान पराग (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 9:56 AM IST

Updated : May 28, 2024, 10:01 AM IST

हैदराबाद :रियान पराग नाम तो सुना होगा... जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज, जिन्होंने इस सीजन जमकर गेंदबाजों की धुलाई की थी. आईपीएल 2024 में रियान पराग ने 52.09 की औसत से रन बनाए और 4 अर्धशतक जड़े थे और 15 मैचों में कुल 573 रनों बनाकर अपनी टीम के लिए शानदार खेल खेला. अब रियान पराग से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है, जो उनके फैंस को चौंका सकती है और हो सकता है कि इस पर विवाद भी हो जाए.

सारा हॉट...अनन्या हॉट...

दरअसल, रियान पराग की यू्ट्यूब सर्च हिस्ट्री सोशल मीडिया पर लीक हो गई है और इसमें बॉलीवुड की दो हसीनाएं सारा अली खान और अनन्या पांडे का नाम सामने आया है. रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में सारा हॉट और अनन्या हॉट जैसे सर्च कीवर्ड सामने आए हैं और अब रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. अब इंस्टाग्राम हो या एक्स हैंडल चारों ओर रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री ही वायरल हो रही है.

कैसे हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि रियान पराग ने बीती 27 मई को यूट्यूब गेमिंग सेशन के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसमें रियान पराग कॉपीराइट का फ्री म्यूजिक ढूंढने लगे और तभी इस बात का खुलासा हुआ कि रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में सारा अली खान हॉट और अनन्या पान्डे हॉट के कीवर्ड्स सामने आए. कहा जा रहा है कि रियान गेमिंग सेशन के दौरान अपनी सर्च हिस्ट्री को छिपाना भूल गए. जब उन्होंने सर्च पर क्लिक किया था, तो सबसे ऊपर सारा अली खान और अनन्या पांडे का नाम दिखाई देने लगा. अब सोशल मीडिया पर यह हिस्ट्री तेजी से फैल रही है.

रियान के पहले विवाद

Last Updated : May 28, 2024, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details