दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

संध्या थिएटर मामला: अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, कोर्ट ने दी अगली डेट, अंतरिम बेल बरकरार - SANDHYA THEATRE CASE

संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में आज अल्लू अर्जुन अदालत में पेश हुए. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई अगली डेट तक टाल दी गई.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 27, 2024, 5:41 PM IST

हैदराबाद: 'पुष्पा 2' भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जहां उनकी जमानत याचिका 10 जनवरी तक बढ़ाने पर सुनवाई टाल दी गई है. अब यह सुनवाई 30 दिसंबर को होगी. नामपल्ली अदालत अभिनेता अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है. आज कोर्ट ने अगली सुनवाई को 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अदालत ने पहले अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा था जो आज पूरी होने वाली थी.

वकील ने मांगा और वक्त

दरअसल हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी वहीं उनका एक बेटा बुरी तरह घायल हो गया था. इसी की जांच के सिलसिले में अल्लू अर्जुन आज अदालत में उपस्थित हुए. कार्रवाई के दौरान सरकारी वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त मांगा जिससे अदालत को जमानत याचिका पर बहस टालनी पड़ी.

अभिनेता की कानूनी टीम ने अदालत को तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें पहले दी गई अंतरिम जमानत के बारे में बताया. इस बीच, अदालत ने अल्लू अर्जुन की न्यायिक हिरासत को 10 जनवरी तक बढ़ाने की सुनवाई भी स्थगित कर दी. अगली सुनवाई में सरकारी वकील के जवाब और नियमित जमानत के लिए अभिनेता की याचिका दोनों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

क्या है मामला

4 दिसंबर को संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2 के बेनिफिट शो के दौरान भगदड़ के बाद एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उनके आठ साल के बेटे का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना के तीन हफ्ते बाद अल्लू अर्जुन और फिल्म की टीम से पूछताछ की जा रही है.

हाल ही में अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 टीम ने परिवार को 2 करोड़ मुआवजा देने का एलान किया था. जिसमें 1 करोड़ अल्लू अर्जुन ने दिए वहीं मैत्री मूवीज और निर्देशक सुकुमार ने 50-50 लाख दिए. फिल्म निर्माता और तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू ने परिवार को मुआवजा सौंपा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details