दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 'सैम बहादुर' ने खूब बटोरी वाहवाही, यहां देखें विजेताओं की लिस्ट

'Sam Bahadur' Filmfare Awards: गुजरात के गांधीनगर में बीते शनिवार को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित किया गया. इस अवॉर्ड शो की मेजबानी एक्टर अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने की. चलिए एक नजर डालते हैं 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Jan 28, 2024, 1:15 PM IST

गांधीनगर: 'सैम बहादुर' के तीन टेकनिकल कैटेगरीज में जीतने से लेकर 'जवान' के बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और बेस्ट एक्शन के पुरस्कार जीतने तक, 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के कर्टेन रेजर ने यह सब देखा. एक्टर अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने शनिवार को गुजरात में 69वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह की मेजबानी की.

​गणेश आचार्य ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ट्रैक 'व्हाट झुमका' में अपने काम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता. '12वीं फेल' ने बेस्ट एडिटिंग की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि शाहरुख की 'जवान' बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और सर्वश्रेष्ठ एक्शन की विजेता रही.'एनिमल' को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का पुरस्कार मिला और बेस्ट साउंड डिजाइन का पुरस्कार 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' को साझा रूप से मिला.

  • बेस्ट साउंड डिजाइन - सैम बहादुर के लिए कुणाल शर्मा और एनिमल के लिए सिंक सिनेमा
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - एनिमल के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - सैम बहादुर के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
  • बेस्ट वीएफएक्स- 'जवान' के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स
  • बेस्ट एडिटिंग- 12वीं फेल के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
  • बेस्ट कॉश्च्यूम डिजाइन - सैम बहादुर के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - थ्री ऑफ अस के लिए अविनाश अरुण धावरे
  • बेस्ट कोरियोग्राफी - व्हाट झुमका के लिए गणेश आचार्य? रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से
  • बेस्ट एक्शन - जवान के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स

लोकप्रिय और आलोचकों की श्रेणी में पुरस्कारों की घोषणा आज की जाएगी. पर्दा उठाने का कार्यक्रम महात्मा गांधी प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर, गांधीनगर में आयोजित किया गया था. 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 का मुख्य कार्यक्रम 28 जनवरी को होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details