मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को एक उभरते सॉन्ग राइटर को गिरफ्तार किया है. सॉन्ग राइटर पर धमकी भरे मैसेज भेजने और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये मांगने का आरोप है.
पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने दावा किया कि कर्नाटक के रायचूर से सोहेल पाशा को गिरफ्तार किया गया है. वह अपने लिखे एक गाने को मशहूर बनाना चाहता था. इसके लिए उसने यह हथकंडा अपनाया. मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 7 नवंबर को कई मैसेज मिले, जिनमें कहा गया कि मैसेज भेजने वाला बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और अगर सलमान खान ने 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. मैसेज भेजने वाले ने चेतावनी दी कि वे 'मैं सिकंदर हूं' गाने के राइटर को भी मार देंगे. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया जिससे रायचूर से मैसेज आए थे.
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक टीम कर्नाटक भेजी गई और नंबर के मालिक व्यंकटेश नारायण से पूछताछ की. लेकिन नारायण के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी. पुलिस को पता चला कि उसके फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन ओटीपी आया था. नारायण ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को एक अजनबी व्यक्ति उनके पास आया और उसने पूछा कि क्या वह नारायण का फोन ले सकते है, ताकि वह उससे बात कर सके.