मुंबई:एक्टर सलमान खान के घर पर हुए हमले में छत्रपति संभाजी नगर कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी वसीम चिकना को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की जांच में पता चला है कि उसे हमले के लिए जरूरी हथियारों की तस्करी की जिम्मेदारी दी गई थी. यह भी पता चला है कि वह लगातार बिश्नोई गिरोह से जुड़े लोगों के संपर्क में था.
हथियारों की तस्करी का सौंपा गया था काम
जांच में पता चला है कि उसे सलमान खान के घर पर हमले की साजिश के लिए फार्म हाउस खरीदने, कारतूस और हथियारों की तस्करी करने का काम सौंपा गया था. इसलिए वह फार्म हाउस एरिया में किराए का कमरा भी तलाश रहा था. उनका एक भाई एक होटल में काम करता है और कई सालों से मुंबई में रह रहा है. एक समय उन्हें हथियार रखने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.