दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान हाउस फायरिंग केस में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से है कनेक्शन - Salman Khan House Firing Case - SALMAN KHAN HOUSE FIRING CASE

Salman Khan House Firing Case: सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में पुलिस ने छत्रपति संभाजी नगर से वसीम चिकना को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.

Salman Khan
सलमान खान (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 9:21 PM IST

मुंबई:एक्टर सलमान खान के घर पर हुए हमले में छत्रपति संभाजी नगर कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ​​वसीम चिकना को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की जांच में पता चला है कि उसे हमले के लिए जरूरी हथियारों की तस्करी की जिम्मेदारी दी गई थी. यह भी पता चला है कि वह लगातार बिश्नोई गिरोह से जुड़े लोगों के संपर्क में था.

हथियारों की तस्करी का सौंपा गया था काम

जांच में पता चला है कि उसे सलमान खान के घर पर हमले की साजिश के लिए फार्म हाउस खरीदने, कारतूस और हथियारों की तस्करी करने का काम सौंपा गया था. इसलिए वह फार्म हाउस एरिया में किराए का कमरा भी तलाश रहा था. उनका एक भाई एक होटल में काम करता है और कई सालों से मुंबई में रह रहा है. एक समय उन्हें हथियार रखने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

ये था मामला

14 अप्रैल को तड़के अभिनेता सलमान खान के घर पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. इस घटना में मुंबई पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. उस वक्त हुई जांच में पता चला कि सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन ने हमलावरों को करीब 40 कारतूस मुहैया कराए थे. इसलिए सागर पाल को चार मैगजीन और 40 कारतूस दिए गए. इनमें से पांच गोलियां सलमान खान के घर पर चलाई गईं. हमलावरों ने सलमान खान के फार्म हाउस पर भी हमला करने की योजना बनाई थी. पनवेल पुलिस ने वसीम चिकन के साथ धनंजय सिंह, तपेसिंह, अजय कश्यप, गौरव भाटिया, इलियास नकवी, जीशान खान जावेद खान को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 11, 2024, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details