मुंबई:बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने हाल ही में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की 'लापता लेडीज' की तारीफ की. सलमान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई, सलमान ने कहा कि उन्होंने इसे अपने पिता सलीम खान के साथ यह फिल्म देखी और उन्हें भी यह फिल्म पसंद आई. हालांकि, उनकी इस पोस्ट में एक बड़ी गलती हो गई, सलमान ने लापता लेडीज को किरण का डायरेक्शन में डेब्यू बता दिया. जबकि किरण ने 2010 में धोबी घाट से फिल्मों में निर्देशन की शुरूआत की थी'.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सलमान को इस बात पर ट्रोल कर दिया और उन्हें गूगल करने की सलाह दे डाली. जिसके बाद सलमान ने अपनी गलती सुधारी और दोबारा पोस्ट करते हुए लिखा, 'अभी किरण राव की 'लापता लेडीज' देखी. वाह वाह किरण. मैंने सच में इसे बहुत एंजॉय किया और मेरे पिता ने भी. शानदार काम. मेरे साथ कब काम करोगी?.