मुंबई:मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने आज 27 सितंबर 2024 को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिाय पर वायरल हैं. सलमान को अपनी भतीजी के साथ केक काटते हुए देखा जा सकता है, इस वीडियो में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को भी देखा जा सकता है. जो उनके सेलिब्रेशन की झलर कैमरे में कैद कर रही हैं.
भाईजान के बर्थडे में शामिल हुए फैमिली एंड फ्रेंड्स
म्यूजिशियन साजिद खान ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया. क्लिप में सलमान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और जीजा आयुष शर्मा के साथ खड़े नजर आए.आयुष ने अपनी बेटी आयत को गोद में ले रखा था. सलमान नेट अपनी भतीजी के साथ अपने बर्थडे का केक काटा. सेलिब्रेशन में अलवीरा खान अग्निहोत्री, निर्वाण खान, अरबाज खान, यूलिया वंतूर, अर्पिता खान,आयुष शर्मा, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा मौजूद थे.
साजिद खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो बड़े भाई और हमारी नन्हीं परी आयत, हर तरफ से आशीर्वाद, लव यू भाई हमेशा'. वहीं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने भी सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे मालिक का बर्थडे है लव मालिक'. पैपराजी ने रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, बॉबी देओल, सोहेल खान, अरबाज खान, शुरा खान, जैसे सेलेब्स को अर्पिता खान शर्मा के घर जाते हुए देखा था जो सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे.
सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ पोस्टपोन
आज भाईजान ने अपने इस स्पेशल दिन पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज करने का एलान किया था. लेकिन फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह का निधन हो जाने के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया है. अब इसका ट्रेलर कल यानि 28 दिसंबर की सुबह 11.07 बजे रिलीज होगा. सिकंदर के मेकर्स ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के आलोक में, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को 28 दिसंबर सुबह 11:07 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं, समझने के लिए धन्यवाद, टीम सिकंदर'. बता दें सिकंदर मार्च 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.