मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज यानी 7 जुलाई को 43 साल के हो गए हैं. इस खास अवसर पर 'थाला' को जन्मदिन की खूब सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान 'कैप्टन कूल' को सरप्राइज देने के लिए बीती रात को उनके बर्थडे पार्टी के जश्न में शामिल हुए. सुपरस्टार ने बर्थडे पार्टी से धोनी संग अपनी तस्वीर शेयर की है और 'कैप्टन कूल' को बर्थडे विश किया है.
रविवार तड़के सलमान खान अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह संग अपनी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब.' तस्वीर में 'टाइगर' को एमएस धोनी को प्रशंसा भरी निगाहों से देखते हुए देखा जा सकता हैं. वहीं, धोनी केक काटते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर धोनी के बर्थडे पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सलमान खान को धोनी के साथ उनका बर्थडे मनाते हुए देखा जा सकता है. अपनी खास डेनिम के साथ ब्लैक शर्ट पहने सलमान खान बर्थडे बॉय के बगल में खड़े हैं. वहीं, धोनी ने एक नहीं, बल्कि तीन लोगों के लिए केक काटे. जब धोनी केक का एक टुकड़ा निकालते हैं, तो 'बजरंगी भाईजान' उन्हें इशारा करते हैं कि पहले इसे अपनी पत्नी साक्षी धोनी को खिलाएं. इसके बाद 'थाला' ने सलमान खान को केक काटकर खिलाया. दोनों सितारों का ये खास पल उनके फैंस का दिल छू लिया है.