मुंबई :बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी सबसे छोटी औलाद अनंत अंबानी की शादी में बिजी हो गए हैं. अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है, जो कि एक क्लासिकल डांसर हैं. अनंत-राधिका की शादी जुलाई में होगी. इससे पहले 1 से 3 मार्च तक अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज होने जा रही है. इसमें कई बॉलीवुड हस्तियां भी नजर आएंगी. वहीं, विदेशी स्टार गेस्ट भी इस पार्टी में बुलाए गए हैं. इतना ही नहीं ग्लोबल स्टार और पॉप सिंगर को भी अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज के लिए बुलाया गया है. वहीं, बीती 28 फरवरी की रात बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जामनगर पहुंचे हैं.
सलमान खान को जामनगर एयरपोर्ट पर फुल ऑफ स्वैग में देखा गया. भाईजान काफी खुश दिखे और उनके चेहरे पर अलग ही रंगत दिख रही थी. सलमान खान ने आर्मी प्रिटेंड शर्ट पहनी हुई थी और उसके फ्रंट के चार बटन खोले हुए थे और शर्ट के अंदर व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी. भाईजान ने आईसवॉश डेनिम जींस पहनी थी और वह अपने ही स्वैग में दिख रहे थे.
फैंस का दिल हुआ बाग-बाग