दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए जामनगर पहुंचे सलमान खान, स्वैग में दिखे 'भाईजान' - सलमान खान जामनगर

Salman Khan : अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का गुजरात के जामनगर पहुंच चुके हैं. वहीं, एयरपोर्ट पर भाईजान का स्वैग देख फैंस के चेहरे खिल उठे हैं.

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 9:57 AM IST

मुंबई :बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी सबसे छोटी औलाद अनंत अंबानी की शादी में बिजी हो गए हैं. अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है, जो कि एक क्लासिकल डांसर हैं. अनंत-राधिका की शादी जुलाई में होगी. इससे पहले 1 से 3 मार्च तक अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज होने जा रही है. इसमें कई बॉलीवुड हस्तियां भी नजर आएंगी. वहीं, विदेशी स्टार गेस्ट भी इस पार्टी में बुलाए गए हैं. इतना ही नहीं ग्लोबल स्टार और पॉप सिंगर को भी अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज के लिए बुलाया गया है. वहीं, बीती 28 फरवरी की रात बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जामनगर पहुंचे हैं.

सलमान खान को जामनगर एयरपोर्ट पर फुल ऑफ स्वैग में देखा गया. भाईजान काफी खुश दिखे और उनके चेहरे पर अलग ही रंगत दिख रही थी. सलमान खान ने आर्मी प्रिटेंड शर्ट पहनी हुई थी और उसके फ्रंट के चार बटन खोले हुए थे और शर्ट के अंदर व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी. भाईजान ने आईसवॉश डेनिम जींस पहनी थी और वह अपने ही स्वैग में दिख रहे थे.

फैंस का दिल हुआ बाग-बाग

वहीं, जामनगर एयरपोर्ट से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाईजान को देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. एक फैन ने लिखा है, भाई का स्वैग ही अलग है'. एक लिखता है भाई वीआईपी बॉस हैं. एक और फैन लिखता है, सलमान खान जैसा स्वैग किसी भी स्टार का नहीं हैं. सलमान के एक और फैन ने लिखा है, भाई की एंट्री सबसे दमदार है.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बता दें, सलमान खान को बीती 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई उनकी एक्शन पैक्ड फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था. अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म द बुल से चर्चा में हैं. द बुल करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही और फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' के डायरेक्टर विष्णु वर्धन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH: एयरपोर्ट पर सलमान खान का दिखा स्पेशल अंदाज, जब दो क्यूट फैंस से 'भाईजान' ने इस अंदाज में मिलाया हाथ


ABOUT THE AUTHOR

...view details