मुंबई: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किए गए साहिल को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट ने 15,000 करोड़ रुपये के महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में साहिल को 1 मई तक यानि 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
स्पेशल टीम कर रही जांच
बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा साहिल खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोप लगाया है कि साहिल खान का द लायन बुक ऐप से संबंध है, जो महादेव बुक बेटिंग नेटवर्क का हिस्सा है. पुलिस ने यह भी दावा किया कि साहिल खान द लायन बुक ऐप में पार्टनर था. पुलिस ने साहिल पर इस ऐप को प्रमोट करने और उनके प्रोग्राम में हिस्सा लेने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में मुंबई पुलिस की स्पेशल जांच टीम जांच कर रही है.