दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सचिन तेंदुलकर ने की किरण राव की 'लापता लेडीज' की तारीफ, बोले, 'मस्ट-वॉच फिल्म...' - sachin tendulkar on laapataa ladies

Sachin Tendulkar Praises Laapataa Ladies: किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिल रही है. अब हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने फिल्म की तारीफ की है.

Laapataa Ladies
लापता लेडीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 3:51 PM IST

मुंबई: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की 'लापता लेडीज' ने सबका दिल जीत लिया है, इसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इसकी रिलीज के बाद से, ऑडियंस, क्रिटिक्स सभी इसके बारे में तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा पसंद की गई है और पॉजिटिव रिव्यू पाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म की तारीफ का सिलसिला अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में हमने देखा कि सेलेब्स जेनेलिया देशमुख और शबाना आजमी ने किरण राव द्वारा निर्देशित कॉमेडी एंटरटेनर को बड़ी तारीफ की है. अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है.

सचिन ने सोशल मीडिया पर की फिल्म की तारीफ

दरअसल सचिन ने हाल ही में फिल्म देखी और इसके बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बात करने से खुद को रोक नहीं पाए, फिल्म के लिए पॉजिटिव कमेंट्स शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर लिखा, 'एक बड़े दिल वाली कहानी जो इंडिया के छोटे से शहर में सेट है और बहुत सारे लेवल्स पर यह दर्शकों से बाते करती है. मुझे लापता लेडीज की दिल छू लेने वाली कहानी, पावरहाउस परफॉर्मेंस और उस चीज के लिए पसंद आई जिससे इसने इतनी अच्छी तरह से बिना ज्यादा बोले एक बेहद जरूरी सोशल मेसेज दिया है.

सबको देखनी चाहिए ये फिल्म

उन्होंने कहा, 'हर किसी के लिए ये एक मोस्ट वॉच फिल्म है, और विश्वास कीजिए आप किरदारों के साथ हसेंगे, रोएंगे और खुशी महसूस करेंगे जब वो फिल्म में अपनी मंजिल को ढूंढ लेंगे. मेरी दोस्त आमिर खान और किरण राव को ढेर सारी बधाई. फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और रिव्यू से साफ पता चलता है कि किरण राव की कहानी और निर्देशन ने सबके दिमाग पर किस तरह का असर डाला है. आमिर खान प्रोडक्शंस की इस फिल्म ने दर्शकों को बेहद हंसी में लिपटा रखा है. फिल्म में कॉमेडी और मनोरंजन के साथ-साथ देश की महिलाओं से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा है.

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है. फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है. यह फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details