मुंबई :सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा की एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' का आज 5 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'रुसलान' का ट्रेलर आते ही छा गया है. सलमान खान ने भी ट्रेलर देख इसका रीव्यू किया है. यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है. इसमें साउथ फिल्मों के विलेन जगपति बाबू भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन करण ललित भूटानी ने किया है. बीती 23 फरवरी को फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था.
शुरू से लेकर एंड तक धांसू है ट्रेलर
रुसलान के ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से लेकर अंत तक एक्शन और मारकाट से भरा है. ट्रेलर से पता चला है कि जगपति बाबू फिल्म में आयुष शर्मा के पुलिस ऑफिसर के पिता के रोल में दिखेंगे और सलमान खान की बहन अलविरा खान उनकी मां का रोल कर रही हैं. फिल्म में विलेन की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा के कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल को देखा जाएगा. वहीं, फिल्म में सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे, जिनकी एक शानदार झलक ट्रेलर में देखने को मिली है. वहीं, ट्रेलर में 'चक दे इंडिया गर्ल' विद्या मालवडे एक ऑफिसर के रोल में दिख रही हैं.
सलमान खान के भी उड़े होश
वहीं, सोशल मीडिया पर सलमान खान ने 'रुसलान' का ट्रेलर शेयर कर इसकी तारीफ की है. सलमान खान ने लिखा है, आयुष रुसलान में तुम्हारा हार्ड वर्क, प्रयास और डेडिकेशन दिखता है, कोई फिक्र मत करो, बस अपना बेस्ट दो, मेहनत कभी खराब नहीं जाती है, भगवान आपके साथ है, ऑल द बेस्ट, फिल्म 26 अप्रैल क रिलीज होगी'
फिल्म के रुसलान के बारे में जानें