दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ओपनिंग डे पर कैसा रहा आयुष शर्मा की 'रुसलान' का हाल, बॉक्स ऑफिस पर बटोरे कितने रु., यहां जानें - Ruslaan box office Day 1 - RUSLAAN BOX OFFICE DAY 1

Ruslaan Box Office Day 1 : आयुष शर्मा स्टारर फिल्म रुसलान बीती 26 अप्रैल को रिलीज हुई और फिल्म ने पहले दिन कितने की कमाई की है, यहां जानें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 12:48 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुके हैं. एक्टर की फिल्म एक्शन पैक्ड फिल्म 'रुसलान' बीती 26 अप्रैल को रिलीज हुई है. करण ललित भुटानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आयुष शर्मा अहम रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला दिन पूरा कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर 'रुसलान' की ओपनिंग कैसी रही है. आइए जानते हैं.

इंडस्ट्री ट्रैकर के अनुसार, एक्शन से लबरेज फिल्म 'रुसलान' ने महज 60 लाख रुपये से ओपनिंग की है. हिंदी पट्टी में फिल्म का थिएटर में 6.42 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ है. वहीं, नाइट शो में थिएटर में दर्शकों की कुछ भीड़ जरूर देखी गई है. वहीं, बीते सप्ताह एक्ट्रेस विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म दो और दो प्यार भी रिलीज हुई थी, जिसने बीते शुक्रवार 'रुसलान' के सामने 50 लाख का बिजनेस किया है. रुसलान ने दो और दो प्यार से बेहतर प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 20 करोड़ के बजट में तैयार हुई है.

रुसलान के बारे में बता दें, यह कहानी एक आतंकवादी के बेटे की है, जिसे एक पुलिस ऑफिसर ने गोद लिया है. अपनी जिंदगी की शुरुआत से रुसलान (आयुष) देश के प्रति अपने लगाव और प्रेम को जगजाहिर करने में लगा रहता है. रुसलान में आयुष शर्मा के साथ-साथ साउथ एक्टर जगपति बाबू, सुश्री श्रेया मिश्रा, विद्या मालवडे और बीना बनर्जी अहम रोल में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में आने के लिए सलमान खान की बहन से शादी की?, आयुष शर्मा ने अब बताई सच्चाई - Aayush Sharma


ABOUT THE AUTHOR

...view details