हैदराबाद: एस.एस राजामौली की निर्देशित फिल्म आरआरआर 2022 में रिलीज होते ही एक ऐसी फिल्म बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. इस फिल्म ने आलोचकों की प्रशंसा पाई. ग्लोबल स्तर पर देश को गौरवान्वित किया और भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दिलाई. अब दर्शकों के लिए 'मेकिंग ऑफ आरआरआर' का अनुभव करने का समय आ गया है. यह विशेष डॉक्यूमेंट्री अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
हाल ही में RRR के निर्माताओं ने 'RRR Behind & Beyond' को बड़े पर्दे पर रिलीज किया, जिसे दर्शकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी. पर्दे के पीछे की इस शानदार यात्रा ने फिल्म के फैंस को रोमांचित कर दिया है. अब यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जो RRR के निर्माण की गहराई और भव्यता को दिखाती है. यह डॉक्यूमेंट्री भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक की कहानी को करीब से समझने का मौका देती है. फिल्म ने सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी है.
बता दें, आरआरआर मेकिंग डॉक्यूमेंट्री को आज से नेटफ्लिक्स पर देखा जा रहा है और लोग इसे देखने के बाद एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, आरआरआर चुके दर्शकों ने जब डॉक्यूमेंट्री में देखा कि यह ऑस्कर विनर फिल्म कैसे शूट हुई और फिल्म की स्टारकास्ट समेत डायरेक्टर ने कितनी मेहनत की है तो चौंक उठे. किसी ने आरआरआर डॉक्यूमेंट्री को शानदार तो किसी ने बेहतरीन करार दिया है.