मुंबई: मेट गाला 2024, जिसे फैशन का ऑस्कर भी कहा जाता है, के लिए गेस्ट लिस्ट अपडेट हो गई है. इस गाला में ग्लोबल आइकन रिहाना, सुपरमॉडल केंडल जेनर से लेकर उभरते सितारे लिली ग्लैडस्टोन जैसे कई इंडस्ट्री के मशहूर नाम शामिल होंगे. मेट 2024 ने इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. वहीं, इस साल का थीम भी काफी इंटरेस्टिंग है.
गेस्ट लिस्ट में एक महान हस्ती का नाम भी शामिल है. अग्रेंजी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल गिसेले बुंडचेन मेट गाला में शिरकत करेंगी. अटकलें लगाई जा रही है कि उनके बॉयफ्रेंड जिउ-जित्सु जोआकिम वैलेंटे भी इसमें शामिल होंगे. बुंडचेन पहले अपने एक्स हसबैंड टॉम ब्रैडी के साथ कई मेट गैलास में भाग ले चुकी हैं. उनके अलावा, ऑस्कर नॉमिनी और 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' स्टार लिली ग्लैडस्टोन के साथ-साथ द बियर स्टार आयो एडेबिरी समेत इंडस्ट्री के कुछ नए सितारे को भी इस बड़े इवेंट के लिए निमंत्रण मिला है.