दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KGF और 'सालार' के मेकर्स के पास प्रभास 3 प्रोजेक्ट्स के लिए 3 साल तक बुक, सामने आए रिलीज प्लान - REBAL STAR PRABHAS

रेबल स्टार प्रभास को केजीएफ और सालार के मेकर्स ने तीन प्रोजेक्ट्स के लिए तीन साल के लिए बुक कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 2:55 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 3:09 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास ने मौजूदा साल में कल्कि 2898 एडी और बीते साल 2023 में फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. तकरीबन 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील और मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने मिलकर सालार को बनाया था. अब प्रभास के फैंस के लिए गुडन्यूज हैं. सालार के मेकर्स ने सालार 2 की शूटिंग शुरू कर प्रभास के साथ अपनी तीन प्रोजेक्ट्स का एलान कर दिया है.

प्रभास की तीन फिल्में

सालार और केजीएफ के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने आज 8 नवंबर को प्रभास के फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. होम्बले फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, रेबल स्टार प्रभास के साथ जुड़कर बहुत हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, हम प्रभास के साथ इंडियन सिनेमा को वर्ल्ड लेवल तक पहचान दिलाने के लिए तीन फिल्मों का एलान करते हैं, प्रभास के साथ फिल्म का यह हमारा कमिटमेंट नया सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देगा, जो कभी ना भुला पाने वाला होगा, स्टेज सज चुकी है और अब रास्ते की कोई सीमा नहीं है, तैयार रहें, सालार 2 के साथ हमारा यह सफर शुरू होता है'.

रेबल स्टार के फैंस के बीच मची खलबली

वहीं, सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया है. प्रभास के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. प्रभास के फैंस अब हर फिल्म का 1000 करोड़ रुपये के कलेक्शन का अनुमान लगा रहे हैं. प्रभास की तीनों फिल्में साल 2026, 2027, 2028 तक रिलीज होंगी. यानि प्रभास अब तीन साल तक होम्बले फिल्म्स के लिए बुक हो गए हैं. बता दें, प्रभास बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट को लेकर चर्चा में हैं. प्रभास के फैंस को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

Prabhas Birthday: कमाई में टॉलीवुड स्टार्स में प्रभास हैं नंबर 1, जूनियर NTR- अल्लू अर्जुन भी 'बाहुबली' से पीछे

बर्थडे पर प्रभास का फैंस को रिटर्न गिफ्ट, 'द राजा साब' का मोशन पोस्टर आउट, डबल रोल में धमाल मचाएंगे 'रिबेल स्टार'

Last Updated : Nov 8, 2024, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details