दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रवीना टंडन ने जमकर की 'पटना शुक्ला' की सक्सेस बैश पार्टी, अरबाज-शूरा समेत इन सितारों ने मचाया धमाल - Raveena Tandon - RAVEENA TANDON

Raveena Tandon's Patna Shuklla success bash: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पटना शुक्ला' की सफलता का जश्न मनाया. जिसमें अरबाज खान-शूरा खान समेत कई सितारे शामिल हुए.

Raveena Tandon
रवीना टंडन

By ANI

Published : Apr 21, 2024, 5:33 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन फिलहाल अपनी हालिया रिलीज 'पटना शुक्ला' की सफलता का आनंद ले रही हैं. उन्होंने अब हाल ही में इसकी सक्सेस पार्टी मुंबई में आयोजित की. एक्ट्रेस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सक्सेस बैश की तस्वीरें शेयर कीं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में फिल्म की स्टार कास्ट, जिसमें रवीना टंडन, मानव विज, राजू खेर शामिल हैं, सभी मौजूद थे. वहीं अरबाज खान, शूरा खान, अमित गौड़ और अन्य सभी कैमरे के सामने खिलखिलाते हुए मुस्कुराते नजर आए. स्ट्रीमिंग को मिले प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद.

रवीना टंडन ने पोस्ट की सक्सेस बैश की तस्वीरें

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर पार्टी बैश से तस्वीरों की सीरीज शेयर की. पोस्ट की पहली तस्वीर में फिल्म 'पटना शुक्ला' की सफलता का जश्न मनाते हुए एक केक शेयर किया जिस पर रवीना टंडन का पोस्टर है और उस पर एक मैसेज लिखा है, 'बधाई हो टीम'. दूसरी तस्वीर में पूरी टीम तालियां बजा रही है और केक कट किया जा रहा है. रवीना केक काट रही है और इसे अरबाज और बाकी लोगों के साथ शेयर कर रही हैं.

पटना शुक्ला में रवीना ने एक वकील का रोल प्ले किया है. इसमें उनका नाम तन्वी है और वह रोल नंबर घोटाले में फंसे एक छात्र के लिए लड़ती है. यह हर साल कई भारतीय छात्रों को प्रभावित करने वाले अपराधों पर प्रकाश डालती है. फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं. हाल ही में मुंबई में 'पटना शुक्ला' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां अरबाज के भाई और फिल्म मेकर अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ पहुंचे थे. 'पटना शुक्ला' विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details