हैदराबाद: रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों की ओर रूख कर रहे हैं. इस बीच रश्मिका मंदाना भी अपने खास मेहमान के साथ अपनी फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंची. फिल्म देखने के बाद उन्हें थिएटर के बाहर देखा गया. रश्मिका के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की फैमिली भी थी. इस खास पल ने रश्मिका और विजय के रिश्ते को हवा देने का काम किया है.
सोशल मीडिया पर रश्मिका की विजय देवरकोंड़ा की फैमिली के साथ की तस्वीरें वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में श्रीवल्ली को ऑरेंज कलर के स्वीटशर्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने टॉप को ब्लैक जींस और व्हाइट शूज के साथ पेयर किया है. शोल्डर पर्स लिए खुले बालों में अल्लू अर्जुन की हीरोइन बेहद खूबसूरत लग रही हैं.