मुंबई : सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' तीन महीने बाद रिलीज होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. फिल्म 'पुष्पा 2' की कामयाबी के बाद साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब सलमान खान के साथ सिकंदर और विक्की कौशल संग फिल्म छावा में नजर आएंगी. वहीं, रश्मिका मंदाना भी फिल्म के कई शेड्यूल पूरे कर चुकी हैं. अब रश्मिका मंदाना हैदराबाद से मुंबई पहुंच चुकी हैं. हैरानी की बात यह है कि रश्मिका मंदान को लेग इंजरी है और वह लंगड़ाती हुई एयरपोर्ट पर चलती देखी गई हैं और इसके बाद एक्ट्रेस को व्हील चेयर पर जाते देखा गया है.
रश्मिका के पैर में क्या हुआ?
बता दें, आज छावा का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है और इसी मौके पर एक्ट्रेस मुंबई पहुंची हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा में रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई का रोल करेंगी. आज छावा के ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म छावा का ट्रेलर लॉन्च इवेंट अटैंड करने मुंबई पहुंची हैं. रश्मिका को कैजुअल लुक में सिर पर कैप और फेसमास्क में देखा गया है. रश्मिका के पैर में इंजरी और वह चलने में अमसर्थ हैं. बता दें, छावा आगामी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है.
रश्मिका की अपकमिंग फिल्में