दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: एयरपोर्ट पर लंगड़ाती हुईं व्हीलचेयर पर बैठीं रश्मिका मंदाना, 'छावा' की ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए पहुंचीं एक्ट्रेस - RASHMIKA MANDANNA

रश्मिका मंदाना पैर में चोट लगने के बाद भी मुंबई में फिल्म छावा की ट्रेलर लॉन्चिंग पर पहुंची हैं.

Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 22, 2025, 11:52 AM IST

मुंबई : सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' तीन महीने बाद रिलीज होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. फिल्म 'पुष्पा 2' की कामयाबी के बाद साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब सलमान खान के साथ सिकंदर और विक्की कौशल संग फिल्म छावा में नजर आएंगी. वहीं, रश्मिका मंदाना भी फिल्म के कई शेड्यूल पूरे कर चुकी हैं. अब रश्मिका मंदाना हैदराबाद से मुंबई पहुंच चुकी हैं. हैरानी की बात यह है कि रश्मिका मंदान को लेग इंजरी है और वह लंगड़ाती हुई एयरपोर्ट पर चलती देखी गई हैं और इसके बाद एक्ट्रेस को व्हील चेयर पर जाते देखा गया है.

रश्मिका के पैर में क्या हुआ?

बता दें, आज छावा का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है और इसी मौके पर एक्ट्रेस मुंबई पहुंची हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा में रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई का रोल करेंगी. आज छावा के ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म छावा का ट्रेलर लॉन्च इवेंट अटैंड करने मुंबई पहुंची हैं. रश्मिका को कैजुअल लुक में सिर पर कैप और फेसमास्क में देखा गया है. रश्मिका के पैर में इंजरी और वह चलने में अमसर्थ हैं. बता दें, छावा आगामी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है.

रश्मिका की अपकमिंग फिल्में

बता दें, रश्मिका मंदाना अपने छोटे से फिल्म करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, जिसमें किरिक पार्टी, कॉमरेड, गीता गोविंदम, वारिषु,सरीलेरू नीकेव्वरू, पुष्पा के दोनों भाग शामिल हैं. अब रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों में छावा और सिकंदर के अलावा कुबेरा, रैनबो, थामा, एनिमल पार्क, पुष्पा 3 और द गर्लफ्रेंड शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' के आखिरी शेड्यूल से पहले रश्मिका मंदाना संग हुआ हादसा, रोकनी पड़ी सलमान खान की फिल्म की शूटिंग

रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' और 'थामा' के डायरेक्टर से मांगी माफी, पैर में चोट, चेहरे पर मुस्कान लिए तस्वीर की शेयर

'हर महान किंग के पीछे एक क्वीन', 'छावा' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, 'महारानी येसूबाई' बन छाईं साउथ हसीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details