हैदराबाद: समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की पेरेंट्स को लेकर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी की व्यापक निंदा हर जगह निंदा हो रही है. इस मामले में असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोशल मीडिया स्ट्रीमिंग साइटों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेट पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
हिमंत बिस्वा सरमा का बयान
इस मसले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते सोमवार (10 फरवरी) को बताया कि पुलिस ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शो के दौरान उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज की है. रणवीर इलाहाबादिया के साथ चार अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंटर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'आज (10 फरवरी को) गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनके नाम हैं 1. आशीष चंचलानी 2. जसप्रीत सिंह 3. अपूर्व मखीजा 4. रणवीर इलाहाबादिया 5. समय रैना और अन्य. इन पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम के शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने का आरोप है. जांच अभी चल रही है.'
महिला आयोग सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र
यूट्यूबर-सोशल मीडिया इंफ्लुएंटर रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो में पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस टिप्पणी पर यूट्यूबर की काफी निंदा हो रही हैं. इस मामले के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कठोर सेंसरशिप और कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम लागू करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है.