हैदराबाद: 'लोगों ने बैठाया अर्श पर..बिगड़े बोल लाए फर्श पर', ये लाइन यूट्यूबर और रणवीर इलाहाबादिया पर बोली जा सकती हैं. हाल ही में समय रैना के शो में पहुंचे रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स के बारे में भद्दा सवाल पूछकर मुसीबत अपने सिर पर ले ली. अपने एजुकेशनल, हेल्थ, फिटनेस, लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट बनाने वाले रणवीर और कॉमेडी में नाम कमाने वाले समय रैना के बिगड़े बोल उनके इमेज पर भारी पड़ गए हैं. दोनों के सोशल मीडिया पर मिलियन फॉलोअर्स हैं और इन्हीं की बदौलत वे करोड़ों की कमाई करते हैं आइए जानते हैं दोनों की कमाई, उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में.
मिलियन में फैन फॉलोइंग
रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल का नाम बीयरबाइसेप्स है और यही उनका इंस्टाग्राम यूजर नेम भी हैं. इसके साथ ही वे अपने ओरिजिनल नाम के चैनल से भी कंटेंट पोस्ट करते हैं. रणवीर के खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.4 मिलियन और बीयरबाइसेप्स पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो पहले 4.5 थे लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी के बाद 1 लाख फॉलोअर्स कम हो गए. वहीं खुद के नाम के यूट्यूब चैनल पर 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. एक्स पर रणवीर के 599.9k फॉलोअर्स हैं.
समय रैना की बात करें तो उनका इंस्टाग्राम यूजर नेम मैं समय हूं हैं जिसे 6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं यूट्यूब पर समय रैना के 7.42 सब्सक्राइबर हैं. समय ने इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का अपना शो भी चलाते हैं जिसमें पेड मेंबरशिप भी है.
कितनी है रणवीर और समय की नेटवर्थ ?
रणवीर इलाहाबादिया का नाम इंडिया के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में आता है और उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. जहां से वे करोड़ों की कमाई करते हैं. बता दें रणवीर की नेटवर्थ लगभग ₹ 60 करोड़ रुपये हैं. वे महीने का ₹ 35 लाख के आसपास कमाते हैं.
समय रैना की बात करें तो वे इंडिया के टॉप कॉमेडियन में से एक हैं जो इंडियाज गॉट लेटेंट के फाउंडर हैं. समय की नेटवर्थ लगभग ₹ 140 करोड़ के आसपास है.
रणवीर की पर्सनल लाइफ
रणवीर इलाहाबादिया का जन्म 2 जून 1993 को मुंबई में हुआ, उन्होंने धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की और ग्रेजुएशन के बाद 2015 में अपना यूट्यूब चैनल बीयरबायसेप्स खोला. जिसकी शुरुआत उन्होंने फिटनेस और कुकिंग वीडियो से की. 2019 में उन्होंने द रणवीर शो नाम से पॉडकास्ट सीरीज शुरू की जिसमें प्रियंका चोपड़ा, डॉ. एस जयशंकर, सदगुरु जैसी हस्तियों के साथ उन्होंने इंटरेक्शन किया. पॉडकास्ट में वे हेल्थ, वेल्थ, फेम, स्पिरिचुअलिटी और फायनेंस जैसी चीजों को कवर करते हैं. लव लाइफ की बात करें तो यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. हालांकि वे उनका चेहरा किसी भी पोस्ट में रिवील नहीं करते हैं. उनका नाम निकी शर्मा है. रणवीर ने कभी भी अपनी रुमर्ड गर्लफेंड के बारे में खुलकर बात नहीं की है.
कॉमेडियन समय रैना का जन्म जम्मू में हुआ वे एक काश्मीरी पंडित फैमिली से आते हैं. उन्होंने पुणे महाराष्ट्र से प्रिंटिंग इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है जिसे वे समय की बर्बादी मानते हैं. उन्होंने 2017 के बाद कई ओपन माइक पर परफॉर्म किया है. कुछ टाइम बाद वे मुंबई शिफ्ट हो गए और इसी में अपना करियर आगे बढ़ाया. उन्होंने आकाश गुप्ता के साथ कॉमिक्सतान सीजन 2 जीता. इसके अलावा समय को चेस खेलना बहुत पसंद है. समय ने 2024 में इंडियाज गॉट लेटेंट रियलिटी शो शुरु किया जिसमें वे इंडिया के हिडन टेलेंट को बाहर लाए. लेकिन इसी शो में उनके साथ कई कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी है जिसमें हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पैरेंट्स वाले कमेंट से शो को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर समय रैना की लव लाइफ की बात करें तो वे अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन एक शो में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी को डेट कर रहे हैं? इस पर समय ने जवाब दिया कि वे एक टाइम पास वाला रिलेशन नहीं चाहते हैं. वो अपनी लाइफ में एक सीरीयस रिलेशनशिप चाहते हैं जिससे वे शादी कर सकें.