दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणदीप हुड्डा हॉलीवुड की नई फिल्म के लिए बुडापेस्ट रवाना, ग्लोबल स्टेज पर फिर जलवा बिखेरने को तैयार - RANDEEP HOODA

रणदीप साउथ सिनेमा में बन रही सनी देओल की इस टॉलीवुड डेब्यू फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.

Randeep Hooda
रणदीप हुड्डा (PR)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 21, 2025, 4:22 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा, जो हर किरदार में डूबकर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते हैं, कहां जा रहा है कि वो अपनी नई हॉलीवुड फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खबर है कि रणदीप अपनी अगली इंटरनेशनल फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट रवाना हो चुके हैं. अगर सूत्रों की मानें, तो यह उनकी हॉलीवुड में दूसरी बड़ी फिल्म होगी, जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई एक्सट्रैक्शन के बाद आ रही है.

स्वातंत्र्य वीर सावरकर में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और डायरेक्टोरियल डेब्यू के बाद रणदीप हुड्डा एक बार फिर ग्लोबल स्टेज पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. हालांकि उनकी आने वाली हॉलीवुड फिल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक सूत्र ने बताया, 'रणदीप इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं, इस बार दर्शक उन्हें एक बिल्कुल नए अवतार में देखेंगे. फिल्म की शूटिंग इस हफ्ते के अंत में बुडापेस्ट में शुरू होने वाली है'.

रणदीप की पिछली हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन में उन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जिसमें उनकी शानदार परफॉर्मेंस और एक्शन की खूब तारीफ हुई थी.

भारत में काम की बात करें तो रणदीप इस समय अपनी अगली फिल्म जाट की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और यह इसी साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से सनी देओल साउथ सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं. गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के बाद सनी देओल को साउथ सिनेमा से ऑफर मिला था.

ये भी पढे़ं :

इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, कहा- यह मेरे लिए है बहुत खास

WATCH: वाइफ लिन लैशराम संग रणदीप हुड्डा ने उठाया जंगल सफारी का लुत्फ, दिखाई हनीमून की खास झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details