दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'रामायण' से 'राम' लुक लीक होने के बाद यहां स्पॉट हुए रणबीर कपूर, ऑल ब्लैक स्टाइल में छाए 'एनिमल' स्टार - Ranbir Kapoor - RANBIR KAPOOR

Ranbir Kapoor : एनिमल स्टार रणबीर कपूर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू कर दी है. सेट से भगवान का लुक वायरल होने के बाद रणबीर कपूर ऑल ब्लैक लुक में इस एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं.

Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 4:29 PM IST

मुंबई : रणबीर कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' काफी समय से चर्चा में हैं और फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म से कई एक्टर्स के फर्स्ट लुक पहले सामने आ चुके हैं और अब नितेश तिवारी की फिल्म से जिस फर्स्ट लुक का सबसे ज्यादा इंतजार था वो सामने आ चुका है. जी हां, रणबीर कपूर का राम और साई पल्लवी का सीता के रोल में फर्स्ट लुक लीक हो गया है. रणबीर कपूर और साई पल्लवी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बीच रणबीर कपूर को अब कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

रणबीर कपूर यहां ब्लैक रंग के कुर्ता पायाजामा में एकदम क्लिन शेव लुक में दिख रहे हैं. रणबीर के हेयरस्टाइल छोटा है.

कैसा है रणबीर कपूर का भगवान राम लुक?

रणबीर कपूर के बतौर भगवान राम के लुक की बात करें तो एक्टर को बड़े बालों और क्लीन शेव लुक में देखा जा रहा है. एक्टर ने गले में बड़े-बड़े मोतियों की मालाएं डाली हुई हैं और मरुन रंग का कॉस्ट्यूम पहना हुआ है. रणबीर के कानों में कुंडल और बाजू बंद भी हैं. बता दें, इस फिल्म के दौरान रणबीर कपूर पूरी तरह से वेजिटेरियन हो गए हैं.

सीता के लुक में साई पल्लवी?

वहीं, सीता के रोल में साई पल्लवी बेहद सुंदर दिख रही हैं. साई पल्लवी धारी वाली मरुन रंग की साड़ी पहने हुई हैं और सिर पर पल्ला रखा हुआ है और मांग टीका पहना हुआ है. हाथों में गोल्ड के हैवी कंगन दिख रहे हैं. कुल मिलाकर दोनों का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर हिट हो रहा है.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन?

रणबीर कपूर और साई पल्लवी के फैंस के बीच उनका यह फर्स्ट लुक हिट है, लेकिन कुछ यूजर्स का मानना है कि एक सीता के रोल में मृणाल ठाकुर को लिया जाना चाहिए था. कई यूजर्स ने साई पल्लवी और रणबीर की जोड़ी को मिसमैच का टैग दिया है.

ये भी पढ़ें : WATCH: सिर पर पोनी, कलरफुल फ्रॉक, 'बुआ' करीना के घर के बाहर मां आलिया के साथ राहा स्पॉट - Alia Bhatt And Raha


Last Updated : Apr 27, 2024, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details