मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर पिछली मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' की अपार सफलता के बाद अब नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' से चर्चा में हैं. फिल्म लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म 'रामायण' की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हो चुकी है और यहां से रणबीर कपूर का भगवान राम और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी का सीता का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. अब रणबीर कपूर का नया हेयरकट लुक भी इंटरनेट पर फैल रहा है. बता दें, फिल्म 'रामायण' की शूटिंग के बीच रणबीर कपूर का न्यू हेयरकट लुक वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स को रणबीर का न्यू हेयरकट देख फिल्म 'एनिमल' के विलेन अबरार हक (बॉबी देओल) के लास्ट सीन में नजर वाले छोटे भाई (रणबीर) का लुक याद आ गया है.
किसने दिया रणबीर के बालों को न्यू लुक?