दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका वेडिंग: रणबीर ने विक्की संग 'तौबा-तौबा' पर किया डांस, आलिया-कैटरीना ने साथ में जमकर लगाए ठुमके - Anant Radhika wedding - ANANT RADHIKA WEDDING

Anant-Radhika Wedding: 12 जुलाई को आखिरकार अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी के जश्न में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इसी बीच बॉलीवुड के पावर कपल्स रणबीर-आलिया और विक्की-कैटरीना भी एंजॉय करते हुए स्पॉट हुए. रणबीर ने विक्की के साथ तौबा-तौबा सॉन्ग पर जमकर डांस किया.

Ranbir Alia-Vicky Katrina
रणबीर आलिया-विक्की कैटरीना (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 6:09 PM IST

मुंबई: बीती रात अनंत-राधिका की शादी में सितारों का मेला सजा था. कुछ ऐसे नजारे भी देखने को मिले जिन्हें आप रोज नहीं देखते. इन्हीं में से एक नजारा था विक्की और रणबीर का डांस. शादी से जो वीडियो वायरल हुआ उसमें रणबीर कपूर विक्की कौशल के साथ उनके हिट ट्रैक तौबा-तौबा पर जमकर थिरक रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के काफी एंजॉय करते हुए नजर आए. दूसरी ओर आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने भी साथ में खूब डांस किया. रणबीर और कैटरीना का कनेक्शन तब से है जब वे डेटिंग कर रहे थे. रणबीर से ब्रेकअप के बाद, कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी कर ली, जबकि आलिया ने रणबीर से शादी की और अब दोनों ही अपने-अपने पार्टनर के साथ खुश हैं.

तौबा-तौबा पर जमकर नाचे विक्की-रणबीर

वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान, विक्की कौशल और रणबीर कपूर छैय्या छैय्या पर थिरकते हैं. जिसके बाद जैसे ही विक्की का हालिया हिट ट्रैक तौबा तौबा बजता है रणबीर आगे आ जाते हैं और विक्की के साथ ताल में ताल मिलाते हैं. सितारों से सजी मस्ती में चार चांद लगाने के लिए साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर भी इन सबके बीच शामिल होते हैं.

प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच पहली बार नजर आईं कैटरीना

दिलचस्प बात यह है कि कैटरीना कैफ शादी की अफवाहों के बीच पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुईं हैं. जिसने मीडिया का खूब ध्यान खींचा, कैटरीना ने शादी में रेड साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. इनके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, रजनीकांत, रामचरण, अनन्या पांडे, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर-दीपिका समेत कई सितारों ने शादी में शिरकत की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details