मुंबई: बीती रात अनंत-राधिका की शादी में सितारों का मेला सजा था. कुछ ऐसे नजारे भी देखने को मिले जिन्हें आप रोज नहीं देखते. इन्हीं में से एक नजारा था विक्की और रणबीर का डांस. शादी से जो वीडियो वायरल हुआ उसमें रणबीर कपूर विक्की कौशल के साथ उनके हिट ट्रैक तौबा-तौबा पर जमकर थिरक रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के काफी एंजॉय करते हुए नजर आए. दूसरी ओर आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने भी साथ में खूब डांस किया. रणबीर और कैटरीना का कनेक्शन तब से है जब वे डेटिंग कर रहे थे. रणबीर से ब्रेकअप के बाद, कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी कर ली, जबकि आलिया ने रणबीर से शादी की और अब दोनों ही अपने-अपने पार्टनर के साथ खुश हैं.
तौबा-तौबा पर जमकर नाचे विक्की-रणबीर
वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान, विक्की कौशल और रणबीर कपूर छैय्या छैय्या पर थिरकते हैं. जिसके बाद जैसे ही विक्की का हालिया हिट ट्रैक तौबा तौबा बजता है रणबीर आगे आ जाते हैं और विक्की के साथ ताल में ताल मिलाते हैं. सितारों से सजी मस्ती में चार चांद लगाने के लिए साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर भी इन सबके बीच शामिल होते हैं.