दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कभी केटेल बेल तो कभी रोप, खुली ग्राउंड में 'रामायण' के लिए खुद को तैयार करते नजर आए 'राम' रणबीर - Ranbir Kapoor - RANBIR KAPOOR

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर के ट्रेनर ने उनकी अगली फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रामीण इलाकों में उन्हें ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. ट्रेनर ने एक्टर के ट्रेनिंग सेशन की एक झलक साझा की है. देखें वीडियो...

Ranbir Kapoor
(फोटो- @trainingwithnam इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 8:04 PM IST

मुंबई: रणबीर कपूर अब अपने अगले प्रोजेक्ट 'रामायण' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हो रहे हैं. नितेश तिवारी की निर्देशित फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. रणबीर ने अब तक शूटिंग शुरू नहीं की है. शूटिंग से पहले एक्टर का एक वीडियो सामने आया है. रणबीर के ट्रेनर ने उनके फिटनेस सेशन की एक झलक पेश की है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
आज, 8 अप्रैल को, रणबीर कपूर के फिटनेस ट्रेनर ने इंस्टाग्राम पर उनके वर्कआउट का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'डीकंप्रेसन वीक के लिए ग्रामीण इलाकों में गए. रणबीर के साथ वीआई.'

वीडियो में 'बर्फी' एक्टर को शर्टलेस देखा जा सकता है. हरियाली से घिरे हुए एरिया में रणबीर ट्रेनर के अंडर फिटनेस ट्रेनिंग लेते हुए दिख रहे हैं. एक्टर को अपने ट्रेनर के साथ दौड़ते हुए भी देखा जा सकता है. रणबीर को कभी केटेल बेल तो कभी रोप के साथ एक्सरसाइज करते हुए भी देखा जा सकता है.

रणबीर कपूर 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी 'सीता' की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जबकि यश 'रावण' की भूमिका निभाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की फिल्म 2 अप्रैल को फ्लोर पर उतरेगी. भगवान राम के बचपन के सीन की शूटिंग पहले से ही चल रही थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details