मुंबई: रणबीर कपूर अब अपने अगले प्रोजेक्ट 'रामायण' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हो रहे हैं. नितेश तिवारी की निर्देशित फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. रणबीर ने अब तक शूटिंग शुरू नहीं की है. शूटिंग से पहले एक्टर का एक वीडियो सामने आया है. रणबीर के ट्रेनर ने उनके फिटनेस सेशन की एक झलक पेश की है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
आज, 8 अप्रैल को, रणबीर कपूर के फिटनेस ट्रेनर ने इंस्टाग्राम पर उनके वर्कआउट का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'डीकंप्रेसन वीक के लिए ग्रामीण इलाकों में गए. रणबीर के साथ वीआई.'
वीडियो में 'बर्फी' एक्टर को शर्टलेस देखा जा सकता है. हरियाली से घिरे हुए एरिया में रणबीर ट्रेनर के अंडर फिटनेस ट्रेनिंग लेते हुए दिख रहे हैं. एक्टर को अपने ट्रेनर के साथ दौड़ते हुए भी देखा जा सकता है. रणबीर को कभी केटेल बेल तो कभी रोप के साथ एक्सरसाइज करते हुए भी देखा जा सकता है.