मुंबई :रणबीर कपूर ने 'एनिमल' की ग्रैंड सक्सेस के बाद अब अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' की तैयारी शुरू कर दी है. रणबीर फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. हालांकि मेकर्स ने सब कुछ गुप्त रखा है, लेकिन सेट की कुछ तस्वीरें और वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
लीक हुए फुटेज में से एक में प्राचीन काल को प्रदर्शित करने के लिए कुछ निर्माण कार्य किया जा रहा है. सेट में कई खंभे और लकड़ी की दीवारें दिखाई दे रही हैं. कुछ मंदिर बनानी की भी तैयारी की जा रही है. वहीं, एक एक्स यूजर ने सेट से लीक हुई राम और लक्ष्मण की तस्वीर भी पोस्ट की है. वायरल तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीन राम के वनवास जाने का है. दूसरी तस्वीर एक बाजार के सेट की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' के लिए 11 करोड़ रुपये का अयोध्या का सेट बनाया गया है. वहीं, खबर है कि राम के लुक के लिए रणबीर को 3डी स्कैन से गुजरना होगा.