दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम चरण की पत्नी उपासना ने तेलंगाना की राज्यपाल से की मुलाकात - उपासना कामिनेनी तेलंगाना राज्यपाल

Upasana Kamineni meets Telangana Governor: साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने तेलंगाना की राज्यपाल से मुलाकात की है. इस खास मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 8:06 PM IST

मुंबई: आरआरआर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. फैमिली फेस्टिवल हो या फिर इवेंट, वह हर खास पल सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. हाल ही में स्टार की पत्नी तेलंगाना की राज्यपाल से मिली. उन्होंने इस खास मुलाकात की झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा की है.

उपासना कामिनेनी ने आज, 1 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में रेड हार्ट और फोल्डेड हैंड वाले इमोजीज के साथ लिखा है, 'तेलंगाना के सम्मानित राज्यपाल, माननीय तमिलिसाई सौंदर्यराजन गारू से मुलाकात की. आदिवासी कल्याण के लिए वह क्या कर रही है, इसकी गहरी समझ ने वास्तव में मेरे दिल को छू लिया है. महोदया, आपके उल्लेखनीय कार्य के लिए आपको बधाई'.

उपासना आदिवासी कल्याण के बारे में जानने के लिए राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन गारू से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने उपासना को राम दरबार भेंट की. तस्वीर में उपासना को ब्राइट येलो कलर के सूट में देखा जा सकता है. उन्होंने आगे के थोड़े से बालों को पीछे ले जाते हुे उन्हें बांध रखा है. ग्लासी लिप कलर और लाइट मेकअप से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है.

कुछ दिन पहले उपासना ने अपने ससुर-मेगास्टार चिरंजीवी की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वे अपने नातिन और पोतियों के साथ नजर आ रहे थें. इस फैमिली फोटो को साझा करते हुए राम चरण की पत्नी ने कैप्शन में लिखा है, 'आप जो देख रहे हैं वह पांच उंगलियां हैं जो एक शक्तिशाली मुट्ठी बनाती हैं. न केवल सिनेमा और परोपकार में बल्कि जीवन में - एक पिता, ससुर और दादा के रूप में हमारी प्रेरणा को बधाई. चिरुथा, पद्म विभूषण से सम्मानित.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 1, 2024, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details