दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Game Changer Advance Booking: राम चरण की 'गेम चेंजर' की शुरू होने जा रही एडवांस बुकिंग, जानें कब - GAME CHANGER USA BOOKINGS

राम चरण की 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इसकी यूएस बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

Game Changer
गेम चेंजर (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 10, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 4:21 PM IST

हैदराबाद: राम चरण की 'गेम चेंजर' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है. अब हाल ही में फिल्म से अपडेट आया है कि इसकी यूएस बुकिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. गेम चेंजर का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और अब सब इसके ट्रेलर के इंतजार में हैं.

यूएसए में कब से होगी बुकिंग शुरू

मेकर्स ने हाल ही में गेम चेंजर का एक वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, 'मेगा मास के रिलीज होने का समय आ गया है मोस्ट अवेटेड गेम चेंजर की यूएसए बुकिंग 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही है'. गेम चेंजर के साथ निर्देशक एस शंकर कमबैक करने जा रहे हैं. जो पॉलीटिकल थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में, राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो एक भ्रष्ट व्यवस्था से मुकाबला करता है और अपने दिमाग और साहस से गुंडो की अक्ल ठिकाने लगाता है. गेम चेंजर के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं जिनमें जारागंडी, रा मचा-मचा और जाना हैरान सा शामिल हैं.

मकर संक्रांति पर रिलीज होगी फिल्म

राम चरण और कियारा की गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, शंकर की निर्देशित फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. वहीं अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत मेका, समुथिरकानी, नासर, नवीन चंद्र और राजीव कनकला जैसे अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'गेम चेंजर' दिल राजू का प्रोडक्शन वेंचर है, जो श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत सिरीश के साथ मिलकर फिल्म को फंड कर रहे हैं. इसी के साथ फिल्म का बजट करीब 170 करोड़ रुपये है. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर एस थमन ने तैयार किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 10, 2024, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details