हैदराबाद :ग्लोबल स्टार राम चरण के फैंस के बीच आज सेलिब्रेशन का माहौल है. आज 27 मार्च को आरआरआर स्टार का 39वां बर्थडे है और इस मौके पर एक्टर अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला को आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी के दर्शन कराने ले गए. वहीं, सोशल मीडिया पर आरआरआर एक्टर को बधाईयों का तांता भी लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर राम चरण के फैंस उनकी तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर कई स्टार्स और फिल्म मेकर्स ने भी एक्टर को बर्थडे पर शुभकामनाएं भेजी हैं.
राम चरण अपनी पत्नी उपासना संग तिरुपति में बालाजी का आशीर्वाद लेते दिखे. राम चरण सफेद रंग के धोती कुर्ता में दिखे और उपासना ने रानी पिंक रंग की साड़ी पहनी हुई थी. पावर कपल ने बीती रात तिरुपति के दर्शन किए हैं. अब कपल के तिरुपति के दर्शन करने के वीडियो और तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
फैंस और सेलेब्स कर रहे जन्मदिन विश