दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'गेम चेंजर' के सेट पर राम चरण ने डायरेक्टर शंकर और पूरी टीम संग रामोजी राव को दी श्रद्धांजलि - Ramoji Rao Death - RAMOJI RAO DEATH

Game Changer Team pay tribute to the legendary Ramoji Rao : राम चरण ने अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर की टीम के साथ सेट से रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी है.

Ram Charan
राम चरण (IMAGE- IANS/ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 3:30 PM IST

हैदराबाद :दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का आज 8 जून को लंबी बीमारी के चलते 87 साल की उम्र में निधन हो गया. इस पर पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री शोक मना रही है. इधर, रामोजी फिल्म सिटी के हेड ऑफिस में उनके अंतिम दर्शन पर राजनेता और अभिनताओं की भीड़ उन्हें श्रद्धाजंलि देने उमड़ रही है. आज तेलुगू सिनेमा में शूटिंग बंद है और सभी रामोजी राव को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दुख की घड़ी में आरआरआर स्टार राम चरण की अपमकमिंग फिल्म गेम चेंजर के डायरेक्टर एस. शंकर और एक्टर राम चरण ने अपनी पूरी टीम के साथ शूटिंग सेट पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है.

गेम चेंजर के निर्माता श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह बीच सड़क पर रुककर फिल्म गेम चेंजर की पूरी टीम के साथ रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी है.

इसमें फिल्म गेम चेंजर के एक्टर राम चरण अपने रोल में खड़े हैं और वहीं, उनकी बगल में फिल्म के डायेक्टर शंकर भी खड़े हैं. इस दौरान गेम चेंजर की पूरी टीम के आंखें नम हैं.

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, टीम गेम चेंजर मौन के साथ लेजेंड्री रामोजी राव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिस तरीके से आपने सिनेमा को देखा और उसके विकास के लिए नए तरीके तलाशे, उसके लिए आप हमेशा याद किए जाएंगे, आपकी आत्मा को शांति मिले सर'.

'गेम चेंजर' के बारे में

शंकर के निर्देशन में बन रही पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में राम चरण एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में होंगे और कियारा आडवाणी उनकी लेडी लव का किरदार निभाएंगी. फिल्म की रिलीज डेट का राम चरण के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन, राजामौली से जूनियर NTR समेत इन अभिनेताओं ने जताया शोक - Ramoji Rao Death

रामोजी राव का निधन, रजनीकांत से अल्लू अर्जुन समेत इन स्टार्स ने दी 'सिनेमा के महारथी' को श्रद्धांजलि - Ramoji Rao Death

कंगना रनौत ने रामोजी राव को बताया 'टाइटन ऑफ सिनेमा', तो 'बाहुबली' डायरेक्टर ने की भारत रत्न की मांग - Ramoji Rao No More


Last Updated : Jun 8, 2024, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details