दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने सेलिब्रेट कर रहे वन मंथ एनिवर्सरी, कपल ने शेयर किए स्पेशल पोस्ट - rakul preet singh jackky bhagnani - RAKUL PREET SINGH JACKKY BHAGNANI

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर उन्होंने एक स्पेशल नोट के साथ वीडियो शेयर किया है.

Rakul-Jackky
रकुल-जैकी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 4:02 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पिछले महीने 21 फरवरी को शादी की थी. अब एक महीने बाद वे अपनी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने एक अपनी शादी का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है और साथ ही एक-दूसरे के लिए स्पेशल नोट भी लिखा, 'उस पल से जब आप गलियारे से नीचे चले थे, जब हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में गर्व से एक दूसरे का हाथ थामा था, उस दिन तक जब हमने मैचिंग हुडी पहनी थी. इनमें से हर पल मेरे दिल में एक स्पेशल जगह रखता है. जैसे हर दिन जागना और मेरा दिन शुरू होने से पहले सबसे पहले तुम्हें देखना, तुम्हारे साथ एक महीना एक सेकंड की तरह बीत गया. आपके छोटे से हाव-भाव से लेकर जिस तरह से आप मुझे भीड़ भरे कमरे में पाते हैं, हमारे बारे में सब कुछ अलग है. आई लव यू वन मंथ एनिवर्सरी मुबारक हो'.

एक इंटरव्यू के दौरान, रकुल प्रीत सिंह ने बताया, 'यह पहली होली होगी जिसे हम साथ मनाएंगे'. शादी के बाद की जिंदगी और इससे उनमें आए बदलावों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'शादी के बाद मुझे कुछ नहीं बदलना पड़ा, यह जीवन का एक खूबसूरत हिस्सा है जो किसी के लिए भी नॉर्मल हो सकता है. लोग अक्सर यही सोचकर घबराते हैं कि शादी के बाद उनकी लाइफ चेंज हो जाती है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि शादी से पहले और बाद में कोई अंतर है.'

हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने अपने रिेलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम दोनों एक जैसे हैं, 'बिल्कुल क्लोन', उन्होंने बताया कि उनमें लगभग 90 प्रतिशत समानता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास बॉलीवुड के साथ साउथ के भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. रकुल की पाइपलाइन में कमल हासन के साथ इंडियन 2 भी है. वहीं, जैकी भगनानी अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज को तैयार हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details