मुंबई : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अब अपनी शादीशुदा को जिंदगी को इन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने बीती 21 फरवरी को गोवा में बड़े ही शाही ढंग में ड्रीमी वेडिंग रचाई थी. रकुल और जैकी गोवा में शादी के बाद बीती 23 फरवरी को मुंबई अपने घर लौटे. वहीं, कपल ने मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर पैप्स की शादी की मिठाईयां भी बांटी और आज 24 फरवरी को कपल ने अपनी शादी की नई तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही कपल ने उस शख्स को धन्यवाद कहा है, जिसकी वजह से उनके ड्रीमी वेडिंग का सपना साकार हो पाया है.
रकुल प्रीत सिंह
रकुल ने लिखा है, हम हमेशा से एक फेयरीटेल वेडिंग चाहते थे, तरुण आपको धन्यवाद इस सपने को साकार करने के लिए, आपने हमें बहुत खूबसूरती से कैप्चर किया है, प्यार और केवल प्यार आपको और आपकी टीम को, मंशा को खास थैंक्यू, क्योंकि उन्होंने हमे और हमारी पूरी फैमिली को बहुत खास महसूस कराया.