मुंबई: एक्टर राजकुमार राव ने अपनी मां कमलेश यादव के काफी करीब थे. आज, 10 मार्च को उनकी मां का आठवीं पुण्यतिथि है. इस खास दिन पर 'स्त्री' एक्टर ने उन्हें याद किया है. इसके लिए उन्होंने का सहारा लिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, 'आपकी हर रोज याद आती है.'
राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ अपनी शादी के दिन की एक फोटो शेयर की. फोटो में वह अपनी मां की तस्वीर के सामने खड़े हैं, जबकि उनकी पत्नी की पीठ कैमरे की ओर है. राजकुमार ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'मां आप इस दुनिया में हमेशा सबसे अच्छी मां रहेंगी. मैं जानता हूं कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. आपकी हर रोज याद आती है. मैं आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा.'