दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक्स पत्नी ऐश्वर्या संग एक ही थिएटर में 'वेट्टैयन' देखने पहुंचे रजनीकांत के पूर्व स्टार दामाद धनुष, देखें वीडियो - VETTAIYAN

Rajinikanth: धनुष और उनकी पूर्व पत्नी एक ही थिएटर में फिल्म वेट्टैयन देखने पहुंचे हैं. साथ में उनकी पूर्व सासू मां लता भी नजर आईं.

Vettaiyan
'वेट्टैयन' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 10, 2024, 12:13 PM IST

चेन्नई : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'वेट्टैयन' आज 10 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. 'वेट्टैयन' को थिएटर्स में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 'वेट्टैयन' के जरिए पूरे 33 साल बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन साथ में आए हैं. 'वेट्टैयन' बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है. वहीं, थिएटर्स में फैंस की भारी भीड़ जुट रही है. इधर, रजनीकांत की फैमिली भी चेन्नई में एक थिएटर में फिल्म देखने पहुंची है. साथ ही रजनीकांत के पूर्व दामाद और साउथ सुपरस्टार धनुष भी अपने पूर्व स्टार ससुर की फिल्म 'वेट्टैयन' देखने पहुंचे हैं.

एक्स पत्नी ऐश्वर्या संग एक ही थिएटर में 'वेट्टैयन' देखने पहुंचे रजनीकांत के पूर्व स्टार दामाद धनुष (ETV Bharat)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि धनुष व्हाइट शर्ट में फिल्म 'वेट्टैयन' देखने चेन्नई के रोहिणी थिएटर में गए हैं. वहीं, धनुष की एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत अपनी मां लता और छोटी बहन सौंदर्या रजनीकांत के साथ थिएटर पहुंची हैं. रजनीकांत की पूरी फैमिली ने एक ही थिएटर में पूरी फिल्म देखी है. धनुष और ऐश्वर्या को एक ही थिएटर में देख उनके फैंस खुशी से झूम रहे हैं. धनुष और ऐश्वर्या ने कुछ समय अलग हुए थे.

वहीं, अब धनुष और ऐश्वर्या को साथ में देख उनके फैंस खुश हैं और अब अटकलें लगा रहे हैं कि वो फिर से एक होने जा रहे हैं. रोहिणी थिएटर में फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध भी धनुष के साथ पहुंचे हैं. फैंस थिएटर के बाहर फैंस की भारी भीड़ है वो जमकर नाच रहे हैं. बता दें, फिल्म वेट्टैयन को टीजे ग्नानावेल ने डायरेक्ट किया है. तकरीबन 150 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती दिख रही है.

वहीं, एक्स (पहले ट्विटर) पर फिल्म वेट्टैयन को लेकर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रनजीकांत और अमिताभ बच्चन को 33 साल बाद पर्दे पर एक साथ देखने के बाद फैंस अपने होश खो बैठे हैं. फिल्म 'हम' नजर आई यह बिग बी और रजनीकांत की जोड़ी ने धमाका कर दिया है.

ये भी पढे़ं : Vettaiyan X Review : 'वेट्टैयन' ने थिएटर्स में लगाई आग, रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की जोड़ी पर दर्शक लुटा रहे प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details