दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

स्कूल नहीं जा रहा था रजनीकांत की बेटी का बेटा, 'थलाइवा' ने उठाया, कार में बैठाया, ले गए क्लास में, देखें तस्वीरें - Rajinikanth - RAJINIKANTH

Rajinikanth : इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपने ग्रैंड सन को खुद स्कूल छोड़कर आए हैं. रजनीकांत के ग्रैंडसन स्कूल नहीं जा रहे थे, तो तस्वीरों में देखें रजनीकांत ने क्या किया.

Rajinikanth
रजनीकांत (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 26, 2024, 10:17 AM IST

हैदराबाद: बच्चों को स्कूल भेजना पेरेंट्स के लिए बहुत टेढ़ी खीर है. बच्चे पहले तो सुबह जल्दी से उठते नहीं है. उठ भी जाते हैं तो फिर वह आसानी से वॉशरूम नहीं जाते, ब्रश नहीं करते, नहाने में करते हैं बहाने और जैसे-तैसे स्कूल ड्रेस पहनाकर तैयार कर भी दे तों भी फिर नन्हें बादशाहों के ब्रेक फास्ट ना करने के सौ बहाने. यह समस्या सिर्फ आम लोगों के घर में ही नहीं बल्कि मोटे पैसे वाले और फिल्मी स्टार्स के साथ भी है. अब आप ही देखों साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी का बेटा स्कूल नहीं जा रहा था. वहीं,थलाइवा उसे खुद स्कूल छोड़ने गए और उसकी क्लास में उसे बैठाकर आए.

रजनीकांत का दिल हुआ खुश

दरअसल, रजनीकांत की बेटी सौंदर्य रजनीकांत ने आज 26 जुलाई की सुबह-सुबह अपने बेटे और स्टार फादर रजनीकांत की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रजनीकांत अपने धेवते को कार में बैठाकर उसे स्कूल ले जा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में रजनीकांत क्लास में हैं, जहां वह बच्चों के बीच काफी खुश दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर रजनीकांत की बेटी ने लिखा है, आज मेरा बेटा स्कूल नहीं जाना चाहता था, लेकिन उसके सुपरहीरो ताता उसे खुद स्कूल लेकर गए, आप हर रोल में हीरो हैं पापा, चाहे ऑफ स्क्रीन हो या ऑन स्क्रीन. बेस्ट ग्रैंड फादर, बेस्ट फादर.

आज रिलीज हो रही रायन

बता दें, आज 26 जुलाई को रजनीकांत के पूर्व दामाद धनुष की मारकाट वाली फिल्म रायन भी रिलीज हो रही है. रायन खून-खराबे और बेहद संवेदनशील सीन वाली फिल्म है, जिसके कारण सेंसर बोर्ड ने फिल्म को एडल्ट कैटेगरी का सर्टिफिकेट पकड़ाया है. बता दें, रायन को खुद धनुष ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है और देखना होगा कि फिल्म ओपनिंग डे पर क्या कमाल करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details