दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत ने बेटी की फिल्म 'लाल सलाम' की सक्सेस के लिए की दुआ, 'थलाइवा' के पूर्व दामाद धनुष ने भी किया सपोर्ट - Rajinikanth Aishwarya Lal Salaam

Lal Salaam : रजनीकांत ने अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की आज 9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म लाल सलाम की सक्सेस के लिए दुआएं भेजी है और वहीं ऐश्वर्या के पूर्व पति और साउथ सुपरस्टार धनुष ने भी शुभकामनाएं दी हैं.

Rajinikanth
Rajinikanth

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 11:23 AM IST

चेन्नई : विष्णु विशाल, विक्रांत स्टारर मच-अवेटेड फिल्म लाल सलाम आज 9 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकां ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इस फिल्म में थलाइवा रजनीकांत का एक्सटेंडेड कैमियो भी है. फिल्म अब थिएटर्स में दर्शकों के हवाले कर दी गई है और फिल्म पर दर्शकों का शानदार रीव्यू आ आ रहा है. वहीं, रजनीकांत ने भी अपनी बेटी ऐश्वर्या को उनकी फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. इस बाबत रजनीकांत ने अपनी बेटी संग अपने एक्स हैंडल पर एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.

यह तस्वीर एक यूनिवर्सिटी की है, जिसमें रजनीकांत व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोटो लाल सलाम की शूटिंग के दौरान का है.

इस तस्वीर को शेयर रजनीकांत ने तमिल भाषा में नोट लिखकर अपनी बेटी को लाल सलाम की सक्सेस के लिए दुआएं दी हैं.

वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अपने पिता के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया था कि वह एक मास्टरक्लास हैं. ऐश्वर्या ने कहा, अप्पा को लगा था कि मैं उनके साथ कभी काम नहीं कर पाती, इसे आशीर्वाद ही समझे, सेट पर उनके साथ हर दिन एक मास्टरक्लास वाला एहसास था, उनका काम को लेकर समर्पण, श्रद्धा और गंभीरता बताती है कि वह कितने हार्डवर्किंग हैं और वो भी जीवन की इस उम्र में, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में मौजूद लोगों को उनसे सीखने की जरूरत है.

वहीं, ऐश्वर्या ने फिल्म में ए आर रहमान के संगीत की फिल्म तारीफ की, उन्होंने संगीतकार को एक सच्चा और विनम्र 'फकीर' कहकर बुलाया था.

बता दें, ऐश्वर्या के एक्स हसबैंड और साउथ सुपरस्टार धनुष ने भी फिल्म लाल सलाम की सक्सेस के लिए दुआएं की हैं. एक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट भी साझा किया है.

ये भी पढे़ं : 'लाल सलाम' एक्स रिव्यू : 'जेलर' के बाद 'मोइनुद्दीन भाई' बनकर छाए रजनीकांत, दर्शकों ने फिल्म को ठोका सैल्यूट


ABOUT THE AUTHOR

...view details