चेन्नई : विष्णु विशाल, विक्रांत स्टारर मच-अवेटेड फिल्म लाल सलाम आज 9 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकां ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इस फिल्म में थलाइवा रजनीकांत का एक्सटेंडेड कैमियो भी है. फिल्म अब थिएटर्स में दर्शकों के हवाले कर दी गई है और फिल्म पर दर्शकों का शानदार रीव्यू आ आ रहा है. वहीं, रजनीकांत ने भी अपनी बेटी ऐश्वर्या को उनकी फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. इस बाबत रजनीकांत ने अपनी बेटी संग अपने एक्स हैंडल पर एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.
यह तस्वीर एक यूनिवर्सिटी की है, जिसमें रजनीकांत व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोटो लाल सलाम की शूटिंग के दौरान का है.
इस तस्वीर को शेयर रजनीकांत ने तमिल भाषा में नोट लिखकर अपनी बेटी को लाल सलाम की सक्सेस के लिए दुआएं दी हैं.