दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत की 'वेट्टैयन' के ऑडियो लॉन्च-प्रीव्यू इवेंट की डेट आउट, जानें कब रिलीज होगा ट्रेलर - Vettaiyan Audio Launch - VETTAIYAN AUDIO LAUNCH

Vettaiyan Audio Launch: सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऑडियो लॉन्च और प्रीव्यू इवेंट की तारीख की घोषणा की. फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.

Rajinikanth
रजनीकांत (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 16, 2024, 5:01 PM IST

मुंबई:सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म वेट्टैयन का ग्रैंड ऑडियो लॉन्च और प्रीव्यू इवेंट इस वीकेंड के आखिर में होगा. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इवेंट की डेट अनाउंस की है. लाइका प्रोडक्शंस ने घोषणा की है कि यह इवेंट 20 सितंबर को चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में होगा. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित, एक सोशल मैसेज वाली फिल्म 10 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

प्रीव्यू इवेंट में लॉन्च होगा ट्रेलर

रिलीज से पहले, कलाकार और क्रू वेट्टैयन के ऑडियो लॉन्च पर दर्शकों से मिलेंगे. इस इवेंट में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल और मंजू वारियर समेत कई सितारे शामिल होंगे. हाल ही में, वेट्टैयन के मेकर्स ने फिल्म का पहला सिंगल, मनासिलायो रिलीज किया, जो सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. फिल्म के बाकी गाने और ट्रेलर लॉन्च फिल्म के ऑडियो लॉन्च और प्रीव्यू इवेंट में किया जाएगा. हाल ही में मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रजनीकांत अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिरी में वह कहते हैं- निर्देशक सर, सुपर सर. वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- सुपरस्टार रजनीकांत डबिंग सेशन में. वेट्टैयन में रजनीकांत एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

वेट्टैयन एक एक्शन ड्रामा है, जिसे कूटाथिल ओरुथन और जय भीम फेम टीजे ग्नानवेल द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. फिल्म की कहानी बी किरुथिका ने लिखी है. वेट्टैयन फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशरा विजयन, रोहिणी, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार खास रोल में हैं. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details